हिना और रॉकी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: टेलीविजन की मशहूर अदाकारा हिना खान ने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग शादी के बंधन में बंध गई हैं। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से घर-घर में पहचान बनाने वाली हिना ने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें शेयर कर फैंस को चौंका दिया। एक्ट्रेस की इस सीक्रेट वेडिंग की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया।
हिना और रॉकी की लव स्टोरी?
दरअसल, हिना और रॉकी की प्रेम कहानी लगभग 13 साल पुरानी है। इन दोनों की मुलाकात ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर हुई थी, जहां हिना लीड एक्ट्रेस थीं और रॉकी शो के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर। समय के साथ दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और फिर ये रिश्ता प्यार में बदल गया। हिना और रॉकी ने करीब 13 साल तक एक-दूसरे को डेट किया और हर मुश्किल घड़ी में साथ निभाया।
बीते कुछ दिनों से हिना अपनी तबीयत को लेकर चर्चा में थीं। उन्हें स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर डाइग्नोज हुआ है और वे उसका इलाज करवा रही हैं। इस मुश्किल दौर में रॉकी हर पल उनके साथ खड़े नजर आए। हिना ने भी सोशल मीडिया पर अपनी सेहत से जुड़े अपडेट्स साझा कर फैंस को भरोसे में रखा।
ये भी पढ़ें- आलिया भट्ट ने कियारा के बेबी के लिए भेजा खास गिफ्ट, एक्ट्रेस ने शेयर की खूबसूरत झलक
अब इस खूबसूरत रिश्ते को एक नाम देते हुए दोनों ने बेहद निजी समारोह में शादी कर ली। हिना ने इंस्टाग्राम पर वेडिंग फोटोज शेयर करते हुए लिखा, “दो अलग-अलग दुनियाओं से, हमने प्यार का एक यूनिवर्स बनाया। हमारे मतभेद मिट गए, हमारे दिल एक हो गए और एक ऐसा बंधन बना जो जीवन भर साथ चलेगा। आज हमारा मिलन हमेशा के लिए प्यार और कानून में सील हो गया है। हम पति-पत्नी के रूप में आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं।”
सेलेब्स ने कपल को दी बधाईयां
इस खास मौके पर हिना और रॉकी ने मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए गए आउटफिट्स पहने थे, जिसमें दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे थे। हालांकि, शादी की खबर के सामने आने के बाद कई सेलेब्स ने दोनों को बधाइयां दीं। चंकी पांडे ने लिखा, “वाह! बधाई हो,” बिपाशा बसु ने कमेंट किया, “हमेशा साथ में, फॉरएवर,” वहीं सुरभि ज्योति और कृतिका कामरा ने भी प्यार भरे मैसेज के साथ इस नए जोड़े को शुभकामनाएं दीं।