मुंबई: मिस यूनिवर्स हो या मिस वर्ल्ड बॉलीवुड की चमक से ये खुद को दूर नहीं रख पाती हैं। ऐश्वर्या राय, प्रियंका चोपड़ा, लारा दत्ता, सुष्मिता सेन और दिया मिर्जा ऐसे नाम हैं, जिन्होंने ब्यूटी पेजेंट जीतने के बाद बॉलीवुड का रुख किया। उनमें से कुछ तो सफल हुई लेकिन कुछ के हाथ है असफलता भी लगी। अब एक और सुंदरी बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही हैं।हरनाज संधू का नाम टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 4 के लिए सामने आया है। ऐसे में लोगों ने चर्चा करना शुरू कर दिया है कि मिस यूनिवर्स हरनाज संधू क्या लारा दत्ता और सुष्मिता सेन की तरह बॉलीवुड में अपनी जगह बना पाएंगी।
सुष्मिता सेन और लारा दत्ता के बाद मिस यूनिवर्स का ताज अपने सिर पहनने वाली हरनाज संधू को लेकर यह खबर सामने आई है कि वह नडियाद वाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट की फिल्म बागी 4 में हीरोइन के तौर पर नजर आएंगी। दरअसल बागी 4 को लेकर रोजाना नई-नई अपडेट सामने आ रही है। कुछ समय पहले इस फिल्म में संजय दत्त की बतौर विलन एंट्री की बात सामने आई। फिर उसके बाद सोनम बाजवा के नाम की खबर सामने आई।
ये भी पढ़ें- कीर्ति सुरेश और एंटनी थाटिल के शादी की फोटो मचा रही है धमाल…
हरनाज संधू की फिल्म बागी 4 में एंट्री को लेकर खबर खुद उन्होंने ही दी है। अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने बागी 4 की स्क्रिप्ट की फोटो शेयर की है, जिस पर उनका नाम हरनाज लिखा हुआ है और उन्होंने इस पोस्ट के साथ एक लंबा चौड़ा नोट भी साझा है। जिसमें उन्होंने यह लिखा है कि अब वह एक नए चैप्टर की शुरुआत करने जा रही हैं और बागी 4 के माध्यम से वह बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। ऐसे में उन्होंने लोगों से सपोर्ट की अपील की है और काफी लोगों का आभार भी जताया है। टाइगर श्रॉफ के फिल्म बागी 4 की अगर बात करें तो यह फिल्म में एक्शन नेक्स्ट लेवल पर होने वाला है, ऐसा दावा किया जा रहा है। इस फिल्म से संजय दत्त के खतरनाक रूप की तस्वीर भी सामने आ चुकी है। वहीं खुद टाइगर श्रॉफ भी बेहद क्रूर अंदाज में पोस्टर में नजर आए हैं।