यामी गौतम और इमरान हाशमी की नेटवर्थ
Yami Gautam and Emraan Hashmi Net Worth: बॉलीवुड के दो टैलेंटेड सितारे यामी गौतम और इमरान हाशमी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हक’ को लेकर सुर्खियों में हैं। 7 नवंबर को रिलीज होने जा रही यह फिल्म 1985 के शाहबानो केस पर आधारित एक दमदार कोर्टरूम ड्रामा है। फिल्म सेंसर बोर्ड से पास होने के बाद अब दर्शकों के बीच अपना असर छोड़ने को तैयार है। यह पहली बार है जब यामी और इमरान एक साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। लेकिन फैंस के मन में एक सवाल है, दोनों में से कौन ज्यादा अमीर है। आइए जानते हैं उनके करियर, फीस और नेटवर्थ।
यामी गौतम ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी। 2008 में टीवी शो ‘चांद के पार चलो’ से उन्होंने डेब्यू किया और इसके बाद ‘राजकुमार आर्यन’, ‘ये प्यार ना होगा कम’ और ‘सीआईडी’ जैसे शोज में नज़र आईं। यामी को बॉलीवुड में बड़ी पहचान 2012 की हिट फिल्म ‘विकी डोनर’ से मिली, जिसमें उनके साथ आयुष्मान खुराना थे।
इसके बाद उन्होंने ‘बाला’, ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’, ‘आ थर्सडे’ और ‘OMG 2’ जैसी सफल फिल्मों में काम किया। अपनी परफॉर्मेंस और नेचुरल एक्टिंग के लिए जानी जाने वाली यामी एक फिल्म के लिए 5 से 8 करोड़ रुपये तक फीस लेती हैं। फिल्म ‘हक’ के लिए उन्हें करीब 7 करोड़ रुपये की रकम दी गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यामी गौतम की कुल संपत्ति लगभग 40 करोड़ रुपये है।
वहीं दूसरी ओर, बॉलीवुड के ‘सीरियल किसर’ कहे जाने वाले इमरान हाशमी बीते दो दशकों से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। उन्होंने साल 2003 में फिल्म ‘फुटपाथ’ से करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद ‘मर्डर’, ‘जन्नत’, ‘गैंगस्टर’, ‘राज’, ‘अक्सर’, ‘द डर्टी पिक्चर’ और ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ जैसी फिल्मों से उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई। इमरान की एक्टिंग के साथ उनकी रोमांटिक इमेज और म्यूजिक चार्टबस्टर्स ने उन्हें दर्शकों का चहेता बना दिया।
‘हक’ में वो एक अहम किरदार निभा रहे हैं, जो शाहबानो केस के अहम किरदार अहमद खान से प्रेरित है। इस फिल्म के लिए इमरान ने 12 करोड़ रुपये तक की फीस ली है। उनकी कुल नेटवर्थ करीब 100 करोड़ रुपये बताई जाती है। नेटवर्थ और फीस की तुलना करें तो इमरान हाशमी, यामी गौतम से काफी आगे हैं। जहां यामी की संपत्ति लगभग 40 करोड़ रुपये है, वहीं इमरान हाशमी के पास 100 करोड़ रुपये की संपत्ति है। हालांकि, दोनों ही सितारों ने अपने टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में अपनी मजबूत पहचान बनाई है।