मुंबई: गोविंदा की भांजी आरती सिंह और बिजनेसमैन दीपक चौहान शादी के बंधन में बंध चुके हैं। सोशल मीडिया पर नए नवेले जोड़े की शादी की तस्वीरे तेजी से वायरल हो रही हैं, जिनको खूब पसंद किया जा रहा है। कपल की शादी में शादी में कई मशहूर हस्तियां शामिल हुईं।
25 अप्रैल को एक दूजे के हुए आरती-दीपक
आरती और दीपक की शादी 25 अप्रैल को मुंबई के इस्कॉन टेंपल में बड़ी धूमधाम से हुई है। कॉमेडियन-अभिनेता कृष्णा ने पत्नी कश्मीरा शाह और दोनों बच्चों के साथ बहन आरती की शादी में शिरकत की। इस दौरान कृष्णा सफेद रंग की शेरवानी में खूब जंचे। साथ ही कश्मीरा व्हाइट ट्यूब ब्लाउज के ऊपर मैचिंग साड़ी पहनी बेहद हसीन नजर आईं।
भांजी को आशीर्वाद देने पहुंचे गोविंदा
अभिनेता गोविंदा अपनी भांजी आरती सिंह और उनके दूल्हे राजा दीपक चौहान को आशीर्वाद देने पहुंचे। इस दौरान गोविंदा के चेहरे पर भांजी की शादी की खुशी साफ-साफ देखने को मिली। इस मौके पर अभिनेता ऑल ब्लैक लुक में नजर आए। वहीं, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ स्टार शहजादा धामी भी आरती सिंह की शादी में शामिल हुए।
आरती-दीपक का लुक
अपनी शादी के मौके पर आरती सिंह सुर्ख लाल रंग के लंहगे में नजर आईं। वहीं आरती के पति दीपक चौहान सफेद रंग की शेरवानी में जच रहे थे। नेटिजन्स आरती के लहंगे से काफी इंप्रेस हुए और उनकी ढेर सारी तारीफ की। एक यूजर ने कहा, ‘वाह, आखिरकार रेड शेड का लहंगा… पेस्टल से बोर हो गया था।’ एक ने लिखा, ‘वाह, तुम सुंदर लग रही हो। बधाई हो!’
इन सितारों ने की शिरकत
आरती सिंह और दीपक चौहान की शादी में कई सेलेब्स पहुंचे थे। इसमें प्रियंका चाहर, अंकित गुप्ता, शेफाली शाह, माहिरा शर्मा, युविका चौधरी, पारस छाबड़ा, शेफाली जरीवाला, हिंदुस्तानी बाऊ, बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर समेत कई कलाकार शामिल हुए थे।
इवेंट के कई वीडियो सोशल मीडिया पर आ गए हैं और फैंस आरती की शादी के फंक्शन को देखकर खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। वायरल वीडियो में आरती को दीपक के साथ एक केक काटते हुए भी देखा जा रहा है। साथ ही उनके मेहंदी और हल्दी की फोटोज तो वायरल हो ही रही हैं।