गौरव खन्ना (सोर्स: सोशल मीडिया)
Gaurav Khanna Bigg Boss 19 Winner: बिग बॉस 19 के विनर बनने के बाद से ही टीवी एक्टर गौरव खन्ना लगातार सुर्खियों में हैं। जहां एक ओर उनके फैंस इस जीत का जश्न मना रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर कुछ लोग यह दावा कर रहे हैं कि गौरव ने शो अपनी पॉपुलैरिटी और चैनल सपोर्ट की वजह से जीता है। अब इन आरोपों पर गौरव खन्ना ने खुलकर अपनी बात रखी है और ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान गौरव खन्ना ने साफ शब्दों में कहा कि उनकी जीत फेम की नहीं, बल्कि 20 साल की मेहनत का नतीजा है। उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि मैं फेमस होने की वजह से जीता, लेकिन 20 साल की मेहनत कोई छोटी बात नहीं होती। मैं पिछले 15 सालों से कलर्स टीवी का चेहरा नहीं रहा हूं।
गौरव ने बताया कि कलर्स टीवी पर उनका आखिरी शो साल 2010 में ‘ये प्यार ना होगा कम’ था, जिसमें उनके साथ यामी गौतम नजर आई थीं। इसके बाद उन्होंने कई अलग-अलग प्रोजेक्ट्स में काम किया और अपने दम पर पहचान बनाई। गौरव का कहना है कि अगर 15 साल बाद भी लोग उन्हें किसी चैनल का जाना-पहचाना चेहरा मानते हैं, तो यह उनके अभिनय और मेहनत की वजह से है, न कि किसी सिफारिश के कारण।
बिग बॉस 19 के अनुभव को साझा करते हुए गौरव ने कहा कि वह शो में किसी से मुकाबला करने नहीं गए थे। उन्होंने बताया कि मुझे पता था कि बिग बॉस में आपको निशाना बनाया जाएगा, बदनाम किया जाएगा और गिराने की कोशिश होगी। लेकिन मेरा मकसद सिर्फ एक बेहतर इंसान बनना था। गौरव ने यह भी कहा कि बिग बॉस एक समझदारी का खेल है और अगर आप इसे सही तरीके से खेलें, तो आप आगे बढ़ सकते हैं। उन्होंने पहले दिन से तय कर लिया था कि वह वहां किसी को खुश करने नहीं, बल्कि खुद के लिए खेलने जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- सलमान खान की एडवेंचर स्टंट ने जीता फैंस का दिल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट
गौरतलब है कि गौरव खन्ना ने दिसंबर 2025 में बिग बॉस 19 की ट्रॉफी अपने नाम की थी। उन्होंने 50 लाख रुपये की प्राइज मनी जीती, जबकि फरहाना भट्ट शो की रनर-अप रहीं। फिनाले में तान्या मित्तल, प्रणित मोरे और अमाल मलिक भी पहुंचे थे। गौरव खन्ना की यह जीत साबित करती है कि कड़ी मेहनत, अनुभव और सही सोच के दम पर किसी भी मंच पर सफलता हासिल की जा सकती है।