वैष्णो देवी मंदिर के करीब शराब पीना ओरी को पड़ा महंगा, कटरा पुलिस ने दर्ज की FIR
FIR Registered Against Orry In Katra: जम्मू कश्मीर में मौजूद माता वैष्णो देवी के मंदिर के करीब शराब पीने की वजह से सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ओरी मुश्किल में फंस गए हैं। ओरी और उनके 7 दोस्तों के खिलाफ जम्मू कश्मीर पुलिस में शिकायत दर्ज की गई। शराब के सेवन के आरोप पर एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस जानकारी के मुताबिक जिन आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर हुई है उनमें से एक रूसी नागरिक भी है, जो ओरी और उनके दोस्तों के साथ कटरा आई थी।
जम्मू कश्मीर में ओरी, दर्शन सिंह, पार्थ रैना, रितिक सिंह, राशि दत्ता, रक्षित भोगल, शगुन कोहली और अनास्तासिया अर्जामास्कीना के खिलाफ कटरा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। जिसमें जिला मजिस्ट्रेट के आदेश का उल्लंघन और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप इन सभी पर लगा हुआ है।
ये भी पढ़ें- द दिल्ली फाइल्स में कैसा है सिमरत कौर का रोल, बंगाली लड़की का निभाया है किरदार
ये भी पढ़ें- सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर सिकंदर के नए गाने ‘सिकंदर नाचे’ का टीजर हुआ रिलीज
पुलिस की जानकारी के मुताबिक कटरा के तथाकथित इलाके में शराब और मांसाहार पर सख्त प्रतिबंध लगा हुआ है। लेकिन प्रतिबंध के बावजूद यह होटल परिसर में शराब पीते और मांसाहार सेवन करते हुए ओरी और उनके दोस्त नजर आए हैं और इसलिए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया गया है, इन्होंने पवित्र स्थलों की पवित्रता को भंग करने का काम किया है। पुलिस ने बताया है कि होटल की तरफ से उनके खिलाफ सबूत भी दिए गए हैं। इस मामले को लेकर जम्मू कश्मीर के राजनीति में भी हलचल तेज हो गई है। जम्मू कश्मीर में विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और कहा है कि इस तरह की हरकत करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।