फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइन्स का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
हॉलीवुड की फिल्म फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइंस को रिलीज हुए सिर्फ 12 दिन हुआ है, लेकिन भारत और दुनिया भर में इस फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की है। भारत में इसने 12 दिन में 50 करोड़ से अधिक का कारोबार किया है, तो वहीं वर्ल्डवाइड यह फिल्म 1600 करोड़ कारोबार के साथ भारत की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। यह पुष्पा और दंगल के कारोबार का रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार यह फिल्म 430 करोड रुपए में बनकर तैयार हुई और इस फिल्म ने सिर्फ 12 दिन में अब तक 1600 करोड़ का कारोबार किया है।
दुनिया भर में सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में दंगल पहले नंबर पर है, इसमें करीब 2024 करोड़ रुपए का कारोबार किया। दूसरे नंबर पर बाहुबली 2 है, जिसने करीब 1742 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। तीसरे नंबर पर है पुष्पा 2 जिसने दुनिया भर में करीब 1640 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइंस फिल्म केवल इन्हीं तीन फिल्मों से पीछे है, लेकिन जल्दी यह इन तीनों फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ देगी।
ये भी पढ़ें- मुझे हिंदू से मुसलमान बनाना चाहती थी गौहर खान, कुशल टंडन ने सालों बाद ब्रेकअप पर किया खुलासा
New teaser for ‘FINAL DESTINATION: BLOODLINES’
In theaters on May 16. pic.twitter.com/uyEU3qPYlA
— DiscussingFilm (@DiscussingFilm) March 24, 2025
ये भी पढ़ें- डीनो मोरिया और उनके भाई से मीठी नदी घोटाला मामले में 8 घंटे हुई पूछताछ, जानें क्या है मामला
बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 1600 करोड रुपए की कमाई करने वाली फिल्म फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइंस ने भारत की हाईएस्ट ग्रॉसिंग मूवीज की लिस्ट में शामिल शाहरुख खान की पठान और जवान के अलावा श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 को पीछे छोड़ दिया है। स्त्री 2 ने दुनिया भर में 857 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। तो वहीं शाहरुख खान की पठान फिल्म ने 1055 करोड़ का कारोबार किया था और शाहरुख खान की ही जवान ने 1160 करोड़ का कारोबार किया था। फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइंस इन सभी फिल्मों को पीछे छोड़ चुकी है।