सनम तेरी कसम री-रिलीज
मुंबई: बॉलीवुड फिल्म सनम तेरी कसम एक बार फिर सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। पहली रिलीज पर फिल्म ने भले ही कोई काश कलेक्शन नहीं किया था, लेकिन अब फिल्म के एडवांस बुकिंग को देखकर लग रहा है कि फिल्म इस बार सिनेमाघरों में धमाल मचाएगी। पिछले कुछ महीनों में बॉलीवुड की कई फिल्में सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हो चुकी हैं। इनमें से कुछ फिल्में ऐसी रहीं, जो ओरिजिनल रिलीज में फ्लॉप साबित हुई थीं और री-रिलीज में खूब नोट छापे।
सनम तेरी कसम की री-रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग खोल दी गई थी। 7 फरवरी को सिनेमाघरों में आने से पहले फिल्म की टिकटें बिक गईं। बताया जा रहा है कि सनम तेरी कसम के ओपनिंग डे कलेक्शन के लिए करीब 20 हजार तक की टिकटें बिक चुकी हैं। वहीं एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक फिल्म की 39 हजार टिकट्स बिके हैं। इस हिसाब से फिल्म पहले दिन 2 करोड़ रुपये के करीब कारोबार कर सकती है।
ये भी पढ़ें- सुजीत कुमार बने थे भोजपुरी सिनेमा के पहले सुपरस्टार
सनम तेरी कसम 7 फरवरी यानी आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। इस फिल्म का मुकाबला जुनैद खान और खुशी कपूर की लवयापा और हिमेश रेशमिया की बैडएस रविकुमार से होगा। ये दोनों फ्रेश फिल्म है, इसके साथ री-रिलीज का मुकाबला होगा। अब देखना यह होगा कि दर्शक किए ज्यादा प्यार देंगे। इन फिल्मों के साथ आज ही के दिन क्रिस्टोफर नोलन की साई-फाई हॉलीवुड मूवी इंटरस्टेलर भी री-रिलीज हुई है।
ये भी पढ़ें- जॉन अब्राहम के क्रिप्टिक पोस्ट से असमंजस में फंसे फैंस
सनम तेरी कसम इंदर और सरू की लव स्टोरी पर आधारित है। फिल्म में सरू पिता को खुश करने के लिए IIT-IIM से पढ़ा-लिखा पति ढूंढती हैं। हालांकि सरू को इंदर से प्यार हो जाता है। इंदर समाज की नजरों में बदनाम रहने वाले लड़का रहता है। वैसे बता दें कि ‘सनम तेरी कसम’ की कहानी इसके फिर से रिलीज़ होने के बाद खत्म नहीं होती, जैसा कि पहले की घोषणा में कहा गया था, फिल्म के दूसरे भाग पर अभी काम चल रहा है। 10 सितंबर, 2024 को दीपक मुकुट और सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट ने ‘सनम तेरी कसम 2’ की घोषणा की।