फातिमा शेख ने सुनाई पहली मोहब्बत की कहानी
Fatima Sheikh Love Story : नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘आप जैसा कोई’ इन दिनों चर्चा में है। इस फिल्म में पहली बार फातिमा सना शेख और आर माधवन की जोड़ी एक साथ नजर आई है। फिल्म के प्रमोशन के दौरान दोनों कलाकारों ने अपनी पहली मोहब्बत से जुड़ी यादें साझा कीं, जिनमें बचपन की मासूमियत और पुराने दौर की सच्ची भावनाएं झलकती हैं।
फिल्म ‘दंगल’ से लोकप्रिय हुईं अभिनेत्री फातिमा सना शेख ने अपनी पहली मोहब्बत के अनुभव को याद करते हुए कहा कि वो भी उन लोगों में से थीं जो किताबों में सूखे फूल रखा करती थीं। उन्होंने बताया कि एक बार एक दोस्त के जन्मदिन पर उन्होंने सरप्राइज पार्टी रखी थी, जिसमें उन्होंने घर के रास्ते को फूलों से सजाया था और केक के आसपास मोमबत्तियां जलाई थीं।
फातिमा ने हंसते हुए कहा कि जब तक मैं वहां पहुंची, तब तक ज्यादातर मोमबत्तियां पिघल चुकी थीं और हमें सफाई करनी पड़ी। लेकिन वो पल बहुत खास था क्योंकि उसमें सच्ची भावनाएं थीं। उन्होंने ये भी कहा कि तब सोशल मीडिया नहीं था, इसलिए इमोशंस कहीं ज़्यादा असली और गहरे होते थे। वहीं अभिनेता आर माधवन ने भी अपने दौर की मोहब्बत को खूबसूरती से परिभाषित किया।
आर माधवन ने कहा कि हमारे समय में अगर आपने किसी का हाथ पकड़ लिया, तो मान लिया जाता था कि आप उसी से शादी करेंगे। ये ‘ट्राई करके देखना’ या ‘ऑर्बिटिंग’ जैसा नहीं होता था। हम प्यार को महसूस करते थे, मिक्सटेप बनाते थे, उपहार सोच-समझकर देते थे और अपने जज़्बात पूरी शिद्दत से जताते थे। माधवन के अनुसार, पुराने समय की मोहब्बत में कम शब्दों में ज्यादा एहसास हुआ करता था।
ये भी पढ़ें- जेनिफर विंगेट बनेंगी नागिन 7 की लीड ! वायरल फोटो की हकीकत आई सामने
विवेक सोनी के निर्देशन में बनी फिल्म आप जैसा कोई 11 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई और इसे दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। फातिमा और माधवन की जोड़ी और उनकी दिल छू लेने वाली कहानी को दर्शकों से प्यार मिल रहा है। फिल्म में प्यार, इमोशंस और रिश्तों की गहराई को बेहद संवेदनशील तरीके से दिखाया गया है।