विराट कोहली, अनुष्का शर्मा (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेट स्टार विराट कोहली भले ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर प्राइवेट रहते हैं, लेकिन खास मौकों पर वो ऐसा कुछ कर देते हैं जिससे फैंस का दिल जीत लेते हैं।
दरअसल, हाल ही में फादर्स डे के मौके पर अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम पर एक दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया, जिसमें उनकी बेटी वामिका कोहली ने अपने पापा विराट के लिए एक प्यारा सा नोट लिखा है।
अनुष्का शर्मा ने फादर्स डे पर शेयर किया स्पेशल पोस्ट
अनुष्का ने इस खास दिन पर दो तस्वीरें साझा कीं। पहली तस्वीर उनके पिता की थी, जिन्हें उन्होंने फादर्स डे की शुभकामनाएं दीं। दूसरी तस्वीर एक हाथ से लिखा गया नोट था, जिसे उनकी बेटी वामिका ने अपने पापा विराट के लिए लिखा था। 4 साल की वामिका का यह मासूमियत भरा मैसेज सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया।
विराट कोहली की बेटी वामिका ने अपने इस नोट में लिखा कि “वो मेरे भाई की तरह लगते हैं और वो काफी फनी हैं…वो मुझे गुदगुदी करते हैं। मैं उनके साथ खेलती हूं। मैं उनसे बहुत प्यार करती हूं और वह मुझसे इतना प्यार (बाहें फैलाते हुए) करते हैं। हैप्पी फादर्स डे।” इसके साथ ही नोट के आखिरी में वामिका का एक छोटा सा सिग्नेचर भी था, जो इस मैसेज को और भी खास बना रहा था।
एक्ट्रेस ने पोस्ट लिखा शानदार कैप्शन
अनुष्का ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा कि “उस पहले आदमी को जिसे मैंने कभी प्यार किया था और वह पहला आदमी जिसे हमारी बेटी ने बनाया था। दुनिया भर के सभी खूबसूरत पिताओं को फादर्स डे की शुभकामनाएं।”
अनुष्का का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर आते ही छा गया। फैंस न सिर्फ विराट को एक बेहतरीन पिता मान रहे हैं, बल्कि वामिका की मासूमियत और सच्चे इमोशंस ने भी सभी का दिल जीत लिया है।
आपको बता दें कि अनुष्का और विराट अपनी बेटी वामिका और बेटे की झलक सोशल मीडिया से दूर रखते हैं। हालांकि, जब भी दोनों अपने बच्चों से जुड़ी कोई पोस्ट शेयर करते हैं, वह फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होती।