पलक तिवारी को भंसाली की फिल्म में देखना चाहते हैं फैंस
मुंबई: टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टीव रहती हैं। पलक आए दिन सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर करती हैं। पलक तिवारी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर किए हैं। एक्ट्रेस की फोटोज शेयर करते ही इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही है। एक्ट्रेस का लेटेस्ट लुक फैंस को खूब अच्छा लग रहा है।
श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में पलक तिवारी ब्लैक फ्रॉक सलवार में दिखाई दे रही हैं। एक्ट्रेस इस ड्रेस में बला की खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। पलक ने ब्लैक ड्रेस में अपने बाल को खुला रखी है। पलक ने अपने लुक को पूरा करने के लिए न्यूड मेकअप का इस्तेमाल किया है। पलक तिवारी की सादगी देख फैंस क्रेजी हो गए हैं।
ये भी पढ़ें- ‘KGF: चैप्टर 1’ के शानदार 6 साल, यश ने बताया कैसे बना फिल्म में मां का इमोशनल सीन
पलक तिवारी की फोटोज पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि इतनी प्यारी प्यारी खूबसूरत मुस्कान आपकी पलक बिल्कुल सीधे मेरे दिल में उतर गई। दूसरे यूजर ने लिखा कि पलक तिवारी आप पूरी तरह से सुंदर, प्यारी, अद्भुत, अद्भुत, सनसनीखेज, शानदार सौंदर्य की रानी हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि आप दुनिया की सबसे सुपर मॉडल सेलिब्रिटी हैं केवल आप ही। वहीं, एक फैंस चाहता है कि पलक तिवारी की संजय लीला भंसाली अपनी फिल्म में कास्ट करें।
सोशल मीडिया पर अक्सर लोग पलक तिवारी की खूबसूरती की तुलना उनकी मां से करने हैं। पलक तिवारी सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आ चुकी है। इस फिल्म का जादू बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल सका। वहीं, पलक तिवारी अक्सर इब्राहिम अली खान पटौदी के साथ डेटिंग की खबरों को लेकर चर्चा में रहती हैं। दोनों कई बार एक जगह पर अलग-अलग स्पॉट होते हैं।
ये भी पढ़ें- यामी गौतम ने ओटीटी और थिएटर जैसे मीडियम्स पर अपने काम को बैलेंस करने पर की बात