बिग बॉस 18 में अविनाश मिश्रा और चाहत पांडे के मां की एंट्री
मुंबई: बिग बॉस 18 के घर में इस हफ्ते चाहत पांडे और अविनाश मिश्रा अपनी लड़ाई के चलते चर्चा में हैं। इस बीच चाहत पांडे और अविनाश मिश्रा की मां की एंट्री हुई है। दरअसल, बिग बॉस 18 का नया प्रोमो सामने आया है। इसमें आप देख सकते हैं कि देख सकते है कि वीकेंड के वार में सलमान खान गुस्से में दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं वह अविनाश के साथ करणवीर की भी क्लास लगा रहे हैं।
बिग बॉस 18 के नए प्रोमो में दिख रहा है कि सलमान खान ने अविनाश के रवैये पर सवाल उठाते हुए पूछा है कि आप इस घर के भगवन है? स्ट्रेट फॉरवर्ड और असभ्य होने के बीच एक लाइन होती है। आपने वह लाइन पार कर ली है। नाम आपका अविनाश है पर आप खुद अपना विनाश कर देंगे। सलमान खान इसके बाद करणवीर महरा से भी बात करते हैं।
ये भी पढ़ें- विक्रांत मैसी ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के प्रमोशन के साथ हनुमान मंदिर में लिया आशीर्वाद
सलमान खान उन्हें कहते हैं कि उनके अजीब व्यवहार के कारण ही ना घर में और ना बाहर उनके रिश्ते टिक पाए हैं। एक्टर आगे कहते हैं कि आपकी लाइफ में दुख इतना है कि बाहर आप परिवार जोड़ नहीं पाए और यहां भी आप परिवार जोड़ नहीं पा रहे। करणवीर मेहरा आप जो कोने में काम कर रहे मैं कहता हूं के ये आप खुले में करो। उन्होंने करणवीर को ननदवीर मेहरा कहकर बुलाया है।
इतना ही नहीं प्रोमों में आगे दिखाया गया है कि बिग बॉस के घर में चाहत और अविनाश के लिए पैरेंट-टीजर मीटिंग रखी है। इसमें अविनाश की मां और चाहत की मां पहुंची हैं। इस दौरान चाहत की मम्मी अविनाश पर काफी भड़कते हुए नजर आई हैं। दूसरी और अविनाश की मां ने अपने बेटे का पक्ष लेते हुए कहा कि अविनाश ने जो भी किया सब सही किया है। इससे ये समाज में आता है कि इस बार का वीकेंड का वार काफी मजेदार होगा।