Enrique Iglesias Coming Back To India Fans Remeber Udit Narayan After His Kiss Video Went Viral
उदित नारायण के छोटे भाई हैं एनरिक, मुंबई कॉन्सर्ट से पहले वायरल हुआ सिंगर का किसिंग वीडियो
मशहूर स्पेनिश सिंगर एनरिक इग्लेसियस 13 साल बाद भारत आ रहे हैं। मुंबई में उनका कॉन्सर्ट होने वाला है। उनके एक वीडियो वायरल होने की वजह से लोगों को उदित नारायण की याद आ गई है।
एनरिक इग्लेसियस को देख लोगों को आई उदित नारायण की याद, भारत दौरे से पहले वायरल हुआ किसिंग वीडियो
Follow Us
Follow Us :
मशहूर स्पेनिश सिंगर एनरिक इग्लेसियस 13 साल बाद भारत में परफॉर्म करने के लिए आ रहे हैं। मुंबई में उनका कॉन्सर्ट होने वाला है, जिसकी तैयारी शुरू हो गई है। इसी बीच एनरिक का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक फैन उन्हें किस करते हुए नजर आ रही है। इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स को उदित नारायण की याद आ गई है।
बॉलीवुडपैप और विरल भयानी नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया गया है। कैप्शन में जानकारी दी गई है कि तैयार हो जाइए एनरिक की परफॉर्मेंस के लिए, 30 अक्टूबर 2025 को मुंबई के एमएमआरडीए ग्राउंड में एनरिक का शो होने वाला है। मुंबई के बीकेसी स्थित एमएमआरडीए ग्राउंड पर एनरिक के कॉन्सर्ट की तैयारी शुरू हो गई है। लेकिन वीडियो में हैरान करने वाली हरकत दिखाई दे रही है, सिंगर एनरिक के साथ सेल्फी लेने पहुंची एक महिला फैन उन्हें किस करते हुए नजर आ रही है। किसिंग वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में आप देख सकते हैं की सेल्फी लेने पहुंची महिला फैन एनरिक को अचानक किस करने लगती है। यह वीडियो पुराना वीडियो है। लेकिन इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स को उदित नारायण की याद आ गई है। कमेंट में आप मजेदार रिएक्शन देख सकते हैं। एक यूजर ने लिखा है यह छोटे उदित नारायण लग रहे हैं। तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है कि यह पूरी तरह से उदित नारायण से इंस्पायर दिख रहे हैं।
यह वीडियो भले ही एनरिक का है लेकिन लोगों को यह वीडियो देखने के बाद उदित नारायण की याद आ गई है और वह उदित नारायण के साथ स्पेनिश सिंगर एनरिक की तुलना करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो देखकर यूजर्स ने और भी फनी रिएक्शन दिए हैं एक यूजर ने लिखा है कि पहली नजर में तो महिला फैन नेहा कक्कड़ की तरह लग रही थी। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा की यह मीरा सिंह की तरह लग रही हैं। महिला फैन कौन है इसके बारे में भी लोग पूछते हुए नजर आए हैं।
Enrique iglesias coming back to india fans remeber udit narayan after his kiss video went viral