दीपिका कक्कड़ के लिवर में ट्यूमर के बारे में जब उनके प्रशंसकों को पता चला तो प्रशंसक मायूस हुए और उनके फैंस अब दीपिका कक्कड़ के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। दीपिका कक्क्ड़ इस समय अस्पताल में भर्ती हैं और उनके लिवर की सर्जरी होने वाली है। लेकिन सर्जरी से पहले उन्हें तेज बुखार है। दीपिका कक्कड़ से जुड़ी हेल्थ अपडेट उनके पति शोएब इब्राहिम ने दी है।
शोएब इब्राहिम ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में फैंस को दीपिका कक्कड़ के बारे में जानकारी दी और बताया मैं बिजी चल रहा था, इसलिए पहले अपडेट नहीं दे सका, दीपिका कक्कड़ की सर्जरी होने वाली है। लेकिन फिलहाल वह दर्द और तेज बुखार से गुजर रही हैं। उनको तेज बुखार हुआ है। शोएब इब्राहिम ने बताया कि वह 103 डिग्री के बुखार से गुजर रही हैं। बुखार की वजह से ही चिकित्सकों ने सर्जरी की डेट 26 मई को निर्धारित किया है।
ये भी पढ़ें- आप बैग पैक कीजिए और यहां से चल जाइए, पत्नी के अपमान पर फूट पड़ा था राजकुमार का गुस्सा
शोएब इब्राहिम ने इससे पहले दीपिका कक्कड़ के बारे में जानकारी देते हुए अपने एक व्लॉग में बताया था कि दीपिका कक्कड़ को जब पेट में दर्द शुरू हुआ, तो हम चेकअप के लिए डॉक्टर के पास गए। डॉक्टर ने स्कैन करने की सलाह दी और तब रिपोर्ट में पता चला कि दीपिका कक्कड़ के लिवर में ट्यूमर है। दीपिका कक्कड़ के लिवर में ट्यूमर का साइज टेनिस बॉल जितना है। यह सुनकर हमारी पूरी फैमिली चिंता में पड़ गई थी, लेकिन अब घबराने की कोई बात नहीं है, दीपिका कक्कड़ पहले से बेहतर महसूस कर रही हैं वो चिकित्स्कों की निगरानी में हैं और जल्द ही उनकी सर्जरी हो जाएगी।
दीपिका कक्कड़ ने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन से की थी। उन्होंने कई टेलीविजन शो में काम किया है, जिनमें से कुछ प्रमुख हैं
– ससुराल सिमर का: इस शो में दीपिका कक्कड़ ने सिमर का किरदार निभाया था, जो एक बहुत ही लोकप्रिय किरदार था।
– बिग बॉस 12: दीपिका कक्कड़ ने बिग बॉस 12 में भाग लिया था और इस शो की विजेता बनी थीं।