मलेशिया में देसी अंदाज में दिखे दिलजीत दोसांझ
Diljit Dosanjh in Desi Style: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी उपलब्धियों और मस्ती भरे अंदाज के कारण लगातार सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्हें इम्तियाज अली की फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ के लिए एमी अवॉर्ड्स में नॉमिनेशन मिला, जो उनके करियर के लिए बेहद अहम साबित हो रहा है। इसी बीच दिलजीत ने अपने बहुचर्चित ‘औरा टूर’ की शुरुआत कर दी है, जिसका पहला पड़ाव रहा मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर।
दिलजीत ने कंसर्ट के बाद अपने सोशल मीडिया पर एक ब्लॉग वीडियो साझा किया, जिसमें वह कुआलालंपुर की सड़कों पर घूमते और लोगों से मिलते-जुलते नजर आ रहे हैं। वीडियो की शुरुआत रात के समय से होती है, जब वह मशहूर पेट्रोनास ट्विन टावर्स के पास खड़े होकर मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि भागो नहीं तो ट्विन टावर की बत्ती बंद हो जाएगी। फैंस दिलजीत को देखकर बेहद उत्साहित दिखे। कई लोग उनके साथ सेल्फी खिंचवाने पहुंचे। एक महिला फैन ने जब उन्हें देखा तो कहा कि असली हो न? इस पर दिलजीत हंसते हुए बोले कि हां जी, असली ही है।
दिलजीत ने अपने वीडियो में कुआलालंपुर के ड्यूरियन फेस्ट का भी जिक्र किया। मजाक में उन्होंने इसे दूरियां कहा। उन्होंने स्थानीय परंपरा के अनुसार ग्लव्स पहनकर इस फल को चखा, लेकिन उन्हें इसका स्वाद बिल्कुल पसंद नहीं आया। उनकी टीम के कुछ साथी भी इसे खाते नजर आए, लेकिन किसी को भी ज्यादा अच्छा नहीं लगा। दिलजीत ने मजाकिया अंदाज में कहा कि हर किसी का स्वाद अलग होता है, शायद हमें पहली बार चखने पर अच्छा न लगा हो।
ये भी पढ़ें- शत्रुघ्न सिन्हा और जैकी श्रॉफ ने दी देव आनंद को श्रद्धांजलि, शेयर किए यादगार पल
दिलजीत दोसांझ का यह फनी और देसी अंदाज फैंस को खूब भा गया। वीडियो में वह कभी गाना गाते तो कभी फैंस के साथ फोटो खिंचवाते नजर आते हैं। अंत में उन्होंने अपने अगले कॉन्सर्ट की जानकारी दी और बताया कि उनका अगला पड़ाव हॉन्ग-कॉन्ग है, जहां वे फिर से अपने संगीत का जादू बिखेरेंगे। दिलजीत का यह टूर उनके लिए खास है क्योंकि हाल के दिनों में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी काफी पहचान मिल रही है। ‘अमर सिंह चमकीला’ के लिए एमी नॉमिनेशन से लेकर अब तक दिलजीत न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया भर में अपने संगीत और अभिनय का लोहा मनवा रहे हैं।