दिलजीत दोसांझ (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
मुंबई: पंजाबी सिंगर और सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ अक्सर अपनी फिल्मों और गानों को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं। एक बार फिर अपने चहेते किरदार ‘सरदार जी’ के रूप में दर्शकों के सामने आने को तैयार हैं।
फैंस के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार ‘सरदार जी 3’ का टीजर रिलीज हो चुका है, जिसने सोशल मीडिया पर आते ही तहलका मचा दिया है। इस बार भी दिलजीत दोसांझ अपनी कॉमिक टाइमिंग और फुल एंटरटेनमेंट पैकेज के साथ स्क्रीन पर नजर आएंगे।
दिलजीत दोसांझ की फिल्म का टीजर रिलीज
दरअसल, टीजर में दिलजीत दोसांझ के साथ पंजाबी सिनेमा की मशहूर अदाकारा नीरू बाजवा की भी झलक देखने को मिली है। दोनों की जोड़ी इससे पहले भी कई हिट फिल्मों में साथ नजर आ चुकी है और हर बार दर्शकों से जबरदस्त प्यार मिला है। ‘सरदार जी 3’ में इन दोनों की केमिस्ट्री एक बार फिर दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार है।
‘सरदार जी’ फ्रेंचाइजी की खासियत इसकी यूनिक कॉमेडी, पंजाबी संस्कृति की झलक और दिलजीत का बिंदास अंदाज है। पहले दो भागों को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया था और अब तीसरे पार्ट से भी बड़ी उम्मीदें हैं। टीजर में दिखाए गए सीन से साफ है कि इस बार कहानी में और भी ज्यादा मस्ती, ड्रामा और रोमांच होने वाला है।
ये भी पढ़ें- काव्या मारन और अनिरुद्ध रविचंदर की शादी की खबरों पर लगा ब्रेक, रजनीकांत के भतीजे ने अफवाहों किया रिएक्ट
दिलजीत दोसांझ न सिर्फ एक बेहतरीन अभिनेता हैं, बल्कि एक शानदार सिंगर भी हैं। उन्होंने भारत ही नहीं, विदेशों में भी अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट्स से दर्शकों का दिल जीता है। हालांकि इस साल की शुरुआत में कुछ विवादों के चलते वह सुर्खियों में भी रहे, जब उनके कुछ गानों पर नशे को प्रमोट करने के आरोप लगे। इसके बावजूद उनके फैनबेस में कोई कमी नहीं आई।
इस थिएटर में धमाल मचाएगी ‘सरदार जी 3’
फिल्म ‘सरदार जी 3’ को 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। मेकर्स का दावा है कि यह फिल्म न सिर्फ दर्शकों को खूब हंसाएगी, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी धूम मचाएगी। टीजर ने जिस तरह से ट्रेंड करना शुरू कर दिया है, उससे लगता है कि यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी पंजाबी ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है।