धुरंधर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Dhurandhar Box Office Collection: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ इन दिनों हर तरफ छाई हुई है। रिलीज के साथ ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रफ्तार पकड़ ली थी, लेकिन दूसरे वीकेंड में जिस तरह से इसने कमाई का रिकॉर्ड तोड़ा है, उसने इंडस्ट्री को चौंका दिया है। निर्देशक आदित्य धर की इस फिल्म ने न सिर्फ अपनी ओपनिंग को पीछे छोड़ा, बल्कि कई सुपरहिट फिल्मों के रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिए। ऐसे में चलिए जानते हैं अबतक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन।
दरअसल, ‘धुरंधर’ के लिए दूसरा वीकेंड बेहद अहम माना जा रहा था और फिल्म ने उम्मीदों से कहीं ज्यादा शानदार प्रदर्शन किया है। ओपनिंग वीकेंड में जहां फिल्म ने 106 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, वहीं रिलीज के दूसरे वीकेंड में इसकी कमाई बढ़कर 146.60 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। यह आंकड़ा अपने आप में ऐतिहासिक है और यह साबित करता है कि फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त वर्ड ऑफ माउथ मिल रहा है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर इस रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन की जानकारी साझा की है। उनके मुताबिक, दूसरे वीकेंड की कमाई के मामले में ‘धुरंधर’ ने कुल 9 बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। इस लिस्ट में हाल के सालों की कई ब्लॉकबस्टर और मेगा हिट फिल्में शामिल हैं।
दूसरे वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की सूची में ‘धुरंधर’ 146.60 करोड़ के साथ पहले नंबर पर पहुंच गई है. इसके बाद पुष्पा 2 (128 करोड़), छावा (109.23 करोड़), स्त्री 2 (93.85 करोड़), गदर 2 (90.47 करोड़), एनिमल (87.56 करोड़), जवान (82.46 करोड़), बाहुबली 2 हिंदी वर्जन (80.75 करोड़), सैयारा (75.50 करोड़) और दंगल (73.70 करोड़) जैसी बड़ी फिल्में शामिल हैं।
इन आंकड़ों से साफ है कि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ ने रिलीज के दूसरे वीकेंड में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. फिल्म की कहानी, एक्शन, रणवीर सिंह की दमदार परफॉर्मेंस और आदित्य धर का निर्देशन दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले दिनों में भी ‘धुरंधर’ की रफ्तार थमने वाली नहीं है. अगर यही ट्रेंड बना रहा, तो यह फिल्म जल्द ही कई और बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती है।