धुरंधर में होगा एक्टिंग का टकराव
मुंबई: देशभक्ति और एक्शन से भरपूर फिल्म ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। रणवीर सिंह, आर माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे तीन बड़े सितारों से सजी इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही जबरदस्त चर्चा बटोर ली है। जहां फिल्म में इन तीनों का अभिनय देखने लायक होगा, वहीं असल जिंदगी में इन सितारों की दौलत भी कम दिलचस्प नहीं है।
रणवीर सिंह फिल्म इंडस्ट्री के सबसे एनर्जेटिक और हाई डिमांड एक्टर्स में से एक हैं। मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, रणवीर की कुल संपत्ति करीब 245 करोड़ रुपये है। वे फिल्मों के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट, फैशन और डिजिटल प्रोजेक्ट्स से भी मोटी कमाई करते हैं। रणवीर एक फिल्म के लिए 20 से 30 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं और उनकी पर्सनल ब्रांडिंग काफी मजबूत है।
आर माधवन साउथ और बॉलीवुड दोनों में एक्टिव हैं। मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, आर माधवन की कुल नेटवर्थ करीब 115 करोड़ रुपये है। चेन्नई में उनका एक आलीशान घर है जिसकी कीमत करीब 18 करोड़ रुपये है। माधवन फिल्मों के साथ-साथ वेब प्रोजेक्ट्स, डायरेक्शन और मोटिवेशनल टॉक्स से भी अच्छी कमाई करते हैं।
ये भी पढ़ें- नीना गुप्ता का खुलासा, लीक हो चुकी है पंचायत 5 की स्क्रिप्ट, जानिए आगे क्या होगा
सबसे बड़ी हैरानी की बात है कि इस लिस्ट में सबसे अमीर अभिनेता अर्जुन रामपाल हैं। मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति 432 करोड़ रुपये है। अर्जुन ने एक्टिंग के साथ-साथ प्रोडक्शन, बिजनेस, मॉडलिंग और रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट से भी करोड़ों की कमाई की है। आज भी उनका चार्म और क्लास लोगों को आकर्षित करता है।
धुरंधर एक हाई-वोल्टेज फिल्म बनने जा रही है। फिल्म में सिर्फ किरदारों की टक्कर नहीं, बल्कि रणवीर सिंह, आर माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे दिग्गज सितारों के रुतबे और अनुभव की भी जोरदार भिड़ंत देखने को मिलेगी। जबरदस्त एक्शन, इंटेंस ड्रामा और थ्रिल से भरपूर यह फिल्म दर्शकों के लिए एक विजुअल ट्रीट होगी। धुरंधर 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है और फैंस अभी से ही इसके लिए उत्साह से भरे हुए हैं।