जब धर्मेंद्र ने की थी रेखा की तारीफ
Dharmendra praised Rekha: हिंदी सिनेमा के लेजेंडरी अभिनेता धर्मेंद्र न सिर्फ अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं, बल्कि अपनी सादगी, दोस्ती और विनम्र स्वभाव के लिए भी मशहूर हैं। धर्मेंद्र का नाम बॉलीवुड के उन सितारों में शामिल है जिनकी हर बात फैंस के दिलों को छू जाती है। हाल ही में जब वे एक इंटरव्यू के दौरान अपने पुराने साथियों और दोस्तों की चर्चा कर रहे थे, तो उन्होंने एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा की जमकर तारीफ की।
धर्मेंद्र ने ‘आपकी अदालत’ शो में शिरकत के दौरान रेखा संग अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की थी। एक्टर ने कहा था कि रेखा मेरी बहुत अच्छी दोस्त रही हैं और वो देओल परिवार की लाडली हैं। दोस्ती जब एक बार हो जाती है, तो किसी भी मुकाम पर मिलो, दोस्त दोस्त ही रहता है। मैंने हमेशा यही कोशिश की कि मेरा व्यवहार हर किसी के साथ एक जैसा रहे, चाहे वो स्पॉटबॉय हो या बड़ा प्रोड्यूसर।
धर्मेंद्र ने आगे कहा था कि इंडस्ट्री में रिश्ते तभी लंबे चलते हैं जब उनमें ईमानदारी और सम्मान बरकरार रखा जाए। धर्मेंद्र का यह बयान एक बार फिर उनकी विनम्रता और दिलदार स्वभाव को दिखाता है। रेखा की तारीफ करते हुए धर्मेंद्र ने मुस्कुराते हुए कहा था कि रेखा बड़ी सोनी कुड़ी है जी। उसने खुद को बहुत अच्छे से मेंटेन किया है। आप देखिए, आज भी कितनी ग्रेसफुल लगती हैं। मैं भी उनसे प्रेरणा लेता हूं कि खुद को हमेशा फिट और पॉजिटिव रखा जाए। ये ह्यूमन नेचर है कि इंसान हमेशा अच्छा दिखना और महसूस करना चाहता है, और रेखा इस बात की मिसाल हैं।
ये भी पढ़ें- तुलसी ने अंगद के मुंह पर जड़ा जोरदार तमाचा, मिहिर के कान भरेगी नॉयना
वहीं, इन दिनों धर्मेंद्र की तबीयत को लेकर उनके फैंस चिंतित हैं। दिग्गज अभिनेता को कुछ दिनों पहले मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सूत्रों के मुताबिक, उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है और डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है। इस मुश्किल घड़ी में उनका पूरा परिवार हेमा मालिनी, ईशा देओल, सनी देओल, बॉबी देओल और अभय देओल उनके साथ मौजूद है। धर्मेंद्र की यह बातें और उनकी सादगी एक बार फिर साबित करती है कि वे न केवल पर्दे पर बल्कि असल जिंदगी में भी एक जिंदादिल और इमोशनल इंसान हैं