'जिंदगी भर कैमरा के सामने रहे और आखिरी वक्त में दूरी', धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार के तरीके पर फैंस ने जताई निराशा
Fans Reaction On Dharmendra Death: बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र के निधन की खबर ने आज पूरे देश को सदमे में डाल दिया। सोमवार, 24 नवंबर को जब यह दुखद खबर आई, तो फैंस अपने चहेते सितारे के अंतिम दर्शन के लिए उनके जुहू स्थित आवास की तरफ जाने लगे। हालाँकि, उन्हें निराशा हाथ लगी, क्योंकि अभिनेता को सीधे अंतिम संस्कार के लिए विले पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान भूमि ले जाया गया। फैंस को इस बात का गहरा दुख है कि उन्हें अपने पसंदीदा अभिनेता को आखिरी बार देखने का मौका नहीं मिला।
धर्मेंद्र को 12 नवंबर को ही मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से छुट्टी मिली थी, जिसके बाद फैंस उनके शीघ्र स्वस्थ होने की दुआ कर रहे थे, मगर नियति को कुछ और ही मंजूर था।
धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार विले पार्ले स्थित श्मशान भूमि में किया गया। इस दौरान उनकी बेटी ईशा देओल, पत्नी हेमा मालिनी और इंडस्ट्री के कई दिग्गज सितारे मौजूद थे। अंतिम संस्कार की खबर जैसे ही सार्वजनिक हुई, फैंस के दिलों में यह टीस रह गई कि वे अपने ‘ही-मैन’ को आखिरी बार नहीं देख पाए।
ये भी पढ़ें- भारतीय सिनेमा का एक दिग्गज खो दिया…विराट-शिखर से लेकर इन खिलाड़ियों ने धर्मेंद्र को दी श्रद्धांजलि
धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार में अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, सलमान खान, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अनिल कपूर, गोविंदा और आमिर खान जैसे बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारे पहुँचे। हालाँकि, जिस तरह से अंतिम संस्कार को सार्वजनिक न रखते हुए सीधे श्मशान घाट पर किया गया, उस पर फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी निराशा जाहिर की।
एक यूजर ने लिखा, “इतने बड़े एक्टर की इस तरह विदाई… यह ठीक नही है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “जिंदगी भर कैमरा के सामने रहे और आखिरी वक्त में कैमरा से दूरी।” एक यूजर ने अपनी निराशा व्यक्त करते हुए लिखा, “अंतिम संस्कार जिस तरह किया गया है, वह बहुत निराश करने वाली बात है।”
25 दिसंबर को रिलीज होगी धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म
धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के लुधियाना जिले के नासराली गाँव में हुआ था। धर्मेंद्र केवल कृष्ण देओल के नाम से मशहूर इस अभिनेता ने 1960 में फिल्म ‘दिल भी मेरा हम भी तेरे’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अपने छह दशकों के करियर में उन्होंने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। उनकी आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ है, जो 25 दिसंबर, 2025 को रिलीज होने वाली है।