धनश्री वर्मा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से अलग होने के बाद धनश्री वर्मा लगातार ट्रोल्स के निशाने पर रही हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर उन्हें लेकर निगेटिव बातें कही जाती हैं, जबकि उनके एक्स-पार्टनर चहल का नाम किसी और से जोड़ा जा रहा है। इन सबके बीच धनश्री वर्मा ने अब अपनी चुप्पी तोड़ी है और पहली बार इस मामले में खुलकर बात की है।
मीडिया से बातचीत में धनश्री ने बताया कि वह इन ट्रोलिंग और अफवाहों से प्रभावित नहीं होतीं। उन्होंने कहा, “मेरे बारे में जो नैरेटिव फैल रहे हैं वो सच से कोसों दूर हैं। इन सब में मैं कहीं फिट नहीं बैठती। मैं जानती हूं कि मेरी परवरिश कैसी है, मेरी वैल्यूज़ क्या हैं और मैं किस तरह की इंसान हूं। मैंने हमेशा खुद को सम्मान के साथ पेश किया है और दूसरों को नीचा दिखाना मेरी फितरत नहीं है।”
धनश्री ने यह भी साफ कर दिया कि वह दूसरों को जवाब देने के बजाय अपने करियर और भविष्य पर ध्यान देना बेहतर समझती हैं। उन्होंने कहा, “जीवन में ऊंचा उठने के लिए जरूरी है कि आप दूसरों को गिराने में समय न गंवाएं। मैंने कभी किसी को नीचा दिखाकर खुद को बड़ा साबित करने की कोशिश नहीं की।”
ये भी पढ़ें- सनी देओल और रणदीप हुड्डा की ब्लॉकबस्टर ‘जाट’ जल्द होगी ओटीटी पर रिलीज, जानिए कब और कहां देख सकेंगे फिल्म
प्यार के सवाल पर बात करते हुए धनश्री ने कहा कि यह कोई प्लान की गई चीज नहीं होती। “प्यार को आप कंट्रोल नहीं कर सकते। आप तय नहीं कर सकते कि आज या एक साल बाद आपको प्यार होगा। जब मैं डेंटिस्ट थी, तब भी मेरा फोकस क्लियर था और आज जब मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हूं, तब भी मेरा ध्यान सिर्फ अपने गोल पर है।”
धनश्री ने यह भी बताया कि फिलहाल उनकी प्राथमिकता सिर्फ उनका करियर है। वह जीवन में आगे क्या करना चाहती हैं, उसी पर पूरा फोकस कर रही हैं।
खास बात ये कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी को लेकर लोगों में काफी चर्चा थी, लेकिन अब दोनों की राहें अलग हो चुकी हैं। बावजूद इसके, धनश्री मजबूती से आगे बढ़ रही हैं और सोशल मीडिया की नकारात्मकता को नजरअंदाज करते हुए अपने सपनों को जी रही हैं।