दीपिका चिखलिया ने अपनाया एआई ट्रेंड
दीपिका चिखलिया ने हाल ही में एक एआई वीडियो ट्रेंड को फॉलो करते हुए ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसने फैंस का दिल जीत लिया है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक नया ट्रेंड छाया हुआ है जिसमें यूजर्स अपनी पुरानी और नई तस्वीरों को एआई टूल्स की मदद से मर्ज कर ऐसा वीडियो बनाते हैं, जिसमें दोनों इमेजेस के सब्जेक्ट्स एक साथ खड़े नजर आते हैं, जैसे अतीत और वर्तमान का मिलन हो रहा हो।
दीपिका चिखलिया ने भी इसी ट्रेंड को अपनाया और अपने लोकप्रिय सीता लुक वाली पुरानी तस्वीर को अपनी हाल की तस्वीर के साथ मर्ज करके एक शानदार वीडियो पोस्ट किया। वीडियो में एआई की जादूगरी से ऐसा प्रतीत होता है मानो ‘रामायण’ की सीता आज की दीपिका के साथ खड़ी हों। एक्ट्रेस ने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि बस ट्रेंड को फॉलो करते हुए।” इस छोटे से संदेश के साथ उन्होंने अपने फैंस को भावुक कर दिया। वीडियो पोस्ट होते ही सोशल मीडिया पर लाइक्स और कमेंट्स की बाढ़ आ गई।
फैंस ने दीपिका की सुंदरता, उनकी सीता जैसी गरिमा और नए ट्रेंड को अपनाने की सराहना की। कई यूजर्स ने लिखा कि यह वीडियो देखकर उनके बचपन की यादें ताजा हो गईं। दीपिका ने अपने इस वीडियो को और भी खास बनाने के लिए पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम के गाने ‘झूला झुलाए’ को बैकग्राउंड में जोड़ा है। इस गाने को आतिफ असलम और शाहजाद असलम ने लिखा है, जबकि संगीत महमूद रमान, समीर शामी और फरहद हुमायूं ने तैयार किया है।
ये भी पढ़ें- अनुपम खेर ने याद किए कोविड के पुराने दिन, शेयर की हौसला बुलंद करने वाली कविता
इस गाने की रोमांटिक बीट्स और झूले जैसी थीम वीडियो के इमोशनल टच के साथ बिल्कुल मेल खाती है। एआई से बना यह वीडियो दिखाता है कि कैसे तकनीक और क्रिएटिव का संगम अतीत और वर्तमान को जोड़ सकता है। दीपिका चिखलिया ने अपने इस ट्रेंड से यह साबित किया कि सादगी और आधुनिकता साथ-साथ चल सकती हैं, बस जरूरत है प्रयोग करने की हिम्मत की।