दर्शील सफारी को देख दंग रह गए लोग, सितारे जमीन पर की स्क्रीनिंग में दिखा तारे जमीन पर का ईशान
आमिर खान की फिल्मी सितारे जमीन पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म की स्क्रीनिंग में ढेरों सितारे नजर आए, लेकिन उन सितारों के बीच अब दर्शील सफारी की चर्चा तेज हो गई है। दर्शील सफारी 2007 में आमिर खान की फिल्म तारे जमीन पर में ईशान के किरदार में नजर आए थे। वह छोटा सा बच्चा सभी को याद है, लेकिन अब दर्शील सफारी 28 साल के हो गए हैं और बेहद हैंडसम नजर आते हैं। सितारे जमीन पर की स्क्रीनिंग में लोग उन्हें देखकर पहचान नहीं पाए कि यही तारे जमीन पर का ईशान है।
सितारे जमीन पर की स्क्रीनिंग में आमिर खान अपने बेटे आजाद और गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ नजर आए, तो वही स्क्रीनिंग में सितारों का जमावड़ा भी देखने को मिला। सलमान खान, शाहरुख खान, रेखा, रितेश देशमुख जैसे कई कलाकार ने स्क्रीनिंग में सुर्खियां बटोरी। तो वहीं आमिर खान के साथ तारे जमीन पर फिल्म में नजर आए दर्शील सफारी ने भी खूब सुर्खियां बटोरी।
ये भी पढ़ें- हादसे में जा सकती थी प्रियंका चोपड़ा की आंख, देसी गर्ल ने साझा किया डरा देने वाला अनुभव
दर्शील सफारी बाल कलाकार के तौर पर आमिर खान के साथ तारे जमीन पर में नजर आए थे। अब वह काफी बड़े हो गए हैं। उनकी उम्र 28 साल हो गई है। वह अब भी फिल्मों में काम कर रहे हैं, लेकिन कुछ समय पहले तक उन्होंने पढ़ाई पूरी करने की वजह से बॉलीवुड से दूरी बना ली थी।
दर्शील सफारी के काम की अगर बात करें तो साल 2023 में वह हुकुस-बुकुस नाम की फिल्म में नजर आए थे। इसके अलावा उन्होंने कच्छ एक्सप्रेस नाम की फिल्म में भी दमदार भूमिका निभाई थी। साल 2016 में वह यह है आशिकी नाम की फिल्म में नजर आए थे। 2007 से 2016 तक उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बनाकर रखी। इस बीच दर्शील अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे रहे थे। सितारे जमीन पर में दर्शील सफारी का अहम किरदार है। वहीं दर्शील सफारी को देख अब लोग यह अंदाजा लगा रहे हैं कि जल्द ही वह और भी फिल्मों में नजर आएंगे।