विपुल अमृतलाल शाह की 5 बेहतरीन फिल्में
मुंबई: विपुल अमृतलाल शाह भारतीय सिनेमा और टेलीविजन के सबसे प्रतिष्ठित और दूरदर्शी फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर में से एक हैं। उनकी कहानियों की पकड़ और कंटेंट को चुनने की खास नजर ने उन्हें इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम दिलाया है। उन्होंने कई जॉनर में बेहतरीन काम किया है, लेकिन एक्शन फिल्मों में उनकी खास पकड़ है। उन्होंने बड़े पर्दे पर कुछ जबरदस्त एक्शन से भरपूर फिल्में दी हैं, जहां दमदार कहानी के साथ हाई-ऑक्टेन सीक्वेंस का परफेक्ट बैलेंस देखने को मिलता है। उनकी फिल्मों की यही स्टाइल उन्हें भारतीय एक्शन सिनेमा के सबसे दमदार फिल्ममेकर्स में शामिल करती है।
विपुल अमृतलाल शाह ने 2014 में आई सुपरहिट फिल्म हॉलीडे: ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी को प्रोड्यूस किया था, जिसे ए.आर. मुरुगदॉस ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल्स में नजर आए थे। अक्षय ने इसमें एक आर्मी ऑफिसर का दमदार किरदार निभाया था, जो स्लीपर सेल्स के खिलाफ लड़ाई लड़ता है। उनकी जबरदस्त परफॉर्मेंस, शानदार एक्शन सीक्वेंस और दमदार कहानी ने इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बना दिया। हॉलीडे ने वर्ल्डवाइड ₹180 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर अपनी सफलता का परचम लहराया था।
विपुल अमृतलाल शाह द्वारा प्रोड्यूस की गई फोर्स (2011) एक दमदार एक्शन थ्रिलर थी, जिसे निशिकांत कामत ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में जॉन अब्राहम और जेनेलिया डिसूजा मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे। जॉन ने इसमें एक सख्त पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया था, जिसकी शानदार परफॉर्मेंस ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया। फिल्म की इंटेंस एक्शन सीक्वेंस, मजबूत कहानी और इमोशनल गहराई ने इसे एक बड़ी हिट बना दिया। फोर्स अपनी रॉ एक्शन और दमदार नैरेटिव की वजह से आज भी बेहतरीन एक्शन फिल्मों में गिनी जाती है।
कमांडो: ए वन मैन आर्मी (2013), जिसे विपुल अमृतलाल शाह ने प्रोड्यूस किया और दिलीप घोष ने डायरेक्ट किया, इंडियन एक्शन सिनेमा में एक नया बेंचमार्क सेट करने वाली फिल्म थी। इस फिल्म में विद्युत जामवाल ने लीड रोल निभाया, और उनकी दमदार मार्शल आर्ट स्किल्स और रियलिस्टिक स्टंट्स ने दर्शकों को दंग कर दिया। हाई-ऑक्टेन एक्शन और कभी न देखे गए फाइट सीक्वेंस की वजह से यह फिल्म कल्ट हिट बन गई। इसकी जबरदस्त सफलता ने इसे एक फ्रेंचाइज़ी में बदल दिया और आगे चलकर इसका सीक्वल भी आया।
विपुल अमृतलाल शाह के प्रोडक्शन में बनी सनक (2021), जिसे कनिष्क वर्मा ने डायरेक्ट किया, एक जबरदस्त एक्शन-थ्रिलर थी। फिल्म में विद्युत जामवाल, रुक्मिणी मैत्रा और नेहा धूपिया ने अहम भूमिकाएँ निभाईं। इसकी दमदार एक्शन सीक्वेंस, थ्रिलिंग होस्टेज ड्रामा और विद्युत की शानदार परफॉर्मेंस ने इसे एक और सक्सेसफुल एक्शन फिल्म बना दिया। विपुल शाह की फिल्मोग्राफी में सनक एक और बेहतरीन एडिशन साबित हुई, जिसने दर्शकों को हाई-ऑक्टेन एंटरटेनमेंट दिया।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
विपुल अमृतलाल शाह के प्रोडक्शन में बनी कमांडो 2 (2017), जिसे देवन भोजानी ने डायरेक्ट किया, जो विद्युत जामवाल के दमदार एक्शन से सजी थी। पहले पार्ट की सफलता के बाद यह सीक्वल दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरी, जिसमें हाई-ऑक्टेन स्टंट्स, जबरदस्त फाइट सीक्वेंस और थ्रिलिंग स्टोरीलाइन देखने को मिली। इस तरह से फिल्म ने कमांडो फ्रेंचाइज़ी की लोकप्रियता को और मजबूत कर दिया।