छोरी 2 के नए पोस्टर में खौफ के शिकंजे में नुसरत भरूचा
Chhorii 2 new Poster Out: छोरी फिल्म में साक्षी के किरदार में नजर आने वाली नुसरत भरूचा का छोरी 2 के लिए नया पोस्टर फिल्म मेकर्स ने जारी किया है ,नए पोस्टर में साक्षी के किरदार में नुसरत खौफ के शिकंजे में कसी हुई नजर आ रही हैं। कैप्शन में सवाल लिखा है कि क्या साक्षी इस बार जंजीर को तोड़ पाएगी। फिल्म मेकर ने छोरी 2 का नया पोस्टर जारी किया है। जिसमें नुसरत भरूचा अलग अंदाज में नजर आ रही है। पोस्टर को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं और फिल्म का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।
नुसरत भरूचा की अपकमिंग फिल्म छोरी 2 प्राइम वीडियो पर 11 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। फिल्म में सबसे दिलचस्प इस बार सोहा अली खान की एंट्री है, क्योंकि सोहा अली खान इससे पहले वाली फिल्म में नजर नहीं आई थी। ऐसे में उनका किरदार क्या होने वाला है और उनकी एक्टिंग कैसी है, यह सब कुछ जानने के लिए दशकों में उत्सुकता नजर आ रही है। सोहा अली खान के एक्टिंग की अगर बात करें तो वह करीब 7 साल के बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। ऐसे में उनको लेकर दर्शकों के बीच उत्साह बढ़ा हुआ है यह पहली बार होगा वह किसी फिल्म में भूतनी का रोल करने जा रही है। इसलिए दर्शकों की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ी हुई है।
ये भी पढ़ें- इस एक्टर की एक्टिंग के मुरीद थे दिलीप कुमार, शोले में निभाया था अहम किरदार
छोरी 2 फिल्म में नुसरत भरूचा का अहम रोल है। वहीं सोहा अली खान भी सेकेंड लीड वाले किरदार में नजर आने वाली हैं। लेकिन एक्ट्रेस ने फिल्म में अपने काम को लेकर बताया था कि वह पहली बार इस तरह के अनुभव को महसूस कर रही हैं। इतना ही नहीं उन्होंने एक इंटरेस्टिंग बात यह भी बताई कि पूरी फिल्म की शूटिंग के दौरान सोहा अली खान के पति उनसे डरने लगे थे। कुणाल खेमू ने एक्ट्रेस से दूरी बना ली थी। फिल्म के ट्रेलर में सोहा अली खान के मेकअप का दृश्य देखने को मिला वह बेहद ज्यादा डरावनी नजर आ रही हैं।