छवि मित्तल ने ट्रोल करने वाले को दिया मुंहतोड़ जवाब (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस छवि मित्तल को आज हर कोई जानता है। वह कैंसर सर्वाइवर में से हैं। कुछ साल पहले एक्ट्रेस को ब्रेस्ट कैंसर हुआ था और एक्ट्रेस ने इलाज के बाद इस गंभीर बीमारी को मात दे दी थी। लेकिन इलाज के बाद भी वह अब तक कई पोस्ट कैंसर ट्रीटमेंट कॉम्प्लिकेशन्स से जूझ रही हैं।
दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की थी, लेकिन लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था। एक यूजर ने छवि के शॉर्ट हेयर को देखकर कमेंट करते हुए लिखा कि सिर के बाल उड़ गए आपके, ट्रीटमेंट करवाओ। ऐसे में अब छवि इसका करारा जवाब देते एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा कि आज उन्हें फिर से महसूस हुआ कि मानवता मर चुकी है। क्योंकि उन्हें कैंसर ट्रीटमेंट की वजह से झड़े हुए बालों के लिए ट्रोल किया जा रहा है।
उन्होंने आगे लिखा कि एक मिनट के ये पढ़कर मैं रो पड़ी। जिन्हें पता न हो उन्हें मैं बता दूं कि साल 2022 में मैंने ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ी थी। इस अप्रैल को हॉरमोन थेरपी के तीन साल हो जाएंगे। यह 10 साल लंबा ट्रीटमेंट है और इसके बहुत सारे साइड इफेक्ट्स हैं, हॉट फ्लैशेज होते हैं, बहुत दर्द होता है, स्किन ड्राई हो जाती है और डिहाइड्रेशन, मूड स्विंग्स, वजन का घटना-बढ़ना और इन सबके साथ बालों का झड़ना भी एक बड़ी समस्या शामिल है।
एक्ट्रेस आगे कहा कि मैं बता भी नहीं सकती हूं कि एक औरत के लिए बाल क्या होते हैं। पहले मैं अपने ब्रेस्ट्स को बचाने के लिए लड़ी क्योंकि वह भी मेरे वुमनहुड का हिस्सा हैं और अब मेरे बाल…क्योंकि ये भी उसका हिस्सा हैं, है ना ? और इस तरह के इनसेंसिटिव कमेंट्स सारी चीजों को खराब करते हैं।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इसके बाद उन्होंने आगे लिखा कि एक फॉलो करने वाले इस इंसान ने यह सिर्फ इसलिए लिखा है क्योंकि वह उन्हें ट्रोल करना चाहता था ना कि उनकी तारीफ। इस इंसान की तरह लोग इतने इनसिक्योर हैं कि कैंसर सर्वाइवर को बाल झड़ने के लिए ट्रोल करते हैं। हालांकि, एक्ट्रेस ने आखिरी में कहा कि, ‘डियर ट्रोलर…’ हो सकता है कि तुम्हारे सिर पर बाल ही बाल हों और एक कैंसर फ्री जिंदगी भी और ऐसी जिंदगी भी जिसमें तुम्हारे जैसे ट्रोल्स तुमको घटिया बातें नहीं बोल रहे होंगे। वहीं छवि ने इसके साथ उस शख्स का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।