जैकलीन फर्नांडिस (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: 13 मई से शुरू हुए कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में दुनियाभर के सितारों का फ्रांस में जमावड़ा देखने को मिल रहा है। जहां पहले दिन उर्वशी रौतेला ने रेड कार्पेट पर तोते के साथ एंट्री कर सबको चौंका दिया, तो वहीं जैकलीन फर्नांडिस ने अपने स्टाइल से सुर्खियां बटोरने की कोशिश की। लेकिन इस बार उनका लुक उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया।
दरअसल, कान्स में अपने पहले दिन की अपीयरेंस के लिए जैकलीन ने ट्रेडिशनल गाउन या ग्लैमरस ड्रेस की जगह एक सफेद पैंटसूट चुना। इसके साथ उन्होंने सिल्वर फ्लोरल सीक्विन्स वाला स्ट्रैपलेस कॉरसेट पहना, जो कान्स के ड्रेस कोड से मैच करता तो दिखा, लेकिन वो विदेशी हसीनाओं के आगे फीका रहा।
कान्स में जैकलीन फर्नांडिस का लुक
उन्होंने व्हाइट शर्ट को खुले बटन्स के साथ स्टाइल किया और मैचिंग ट्राउजर के साथ इस लुक को फॉर्मल टच दिया। यह अंदाज फेस्टिवल के बजाए किसी ऑफिस पार्टी जैसा नजर आया। कॉरसेट के जरिए लुक में ग्लैमर जोड़ने की कोशिश तो की गई, लेकिन वह स्टाइल में वह ‘वॉव’ फैक्टर नजर नहीं आया, जिसकी उम्मीद की जाती है।
अगर उनके एक्सेसरीज की बात करें, तो जैकलीन फर्नांडिस ने मिनिमल लुक को बरकरार रखते हुए पर्ल स्टड ईयररिंग्स, रिंग्स, स्टाइलिश चश्मा और शाइनी सिल्वर हील्स पहनीं। उनका मेकअप भी मैट फिनिश में था, जिसमें न्यूड लिपशेड, आईशैडो, ब्लश और डिफाइंड आईब्रो शामिल थीं। बालों को उन्होंने साइड पार्टीशन के साथ स्लीक रखा और हल्की वेव्स में स्टाइल किया था।
ये भी पढ़ें- मां का रोल करने को तैयार नहीं हिबा नवाब, ‘झनक’ को कहा अलविदा, अब शो में आएगा बड़ा ट्विस्ट
विदेशी हसीनाओं के आगे फीकी दिखी एक्ट्रेस
हालांकि, जैकलीन की यह कोशिश थोड़ी अलग रही, लेकिन कान्स के ग्लैमर स्टैंडर्ड्स के मुकाबले यह लुक फीका ही साबित हुआ। जहां विदेशी हसीनाओं ने फैशन गेम में अपना जलवा दिखाया, तो वहीं जैकलीन का यह स्टाइल थोड़ा पीछे रह गया। फिर भी उनके फैंस सोशल मीडिया पर उनकी सिंपल और सोबर अपीयरेंस की तारीफ कर रहे हैं और उनपर खूब प्यार लुटा रहे हैं।
इसके बाद कान्स के दूसरे दिन एक्ट्रेस थोड़ा यूनिक ड्रेस में दिखीं। जिसकी तस्वीरें हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इसमें वह पहले दिन की तरह व्हाइट आउटफिट में नजर आईं। लेकिन इस बार उनका ड्रेस अलग रहा और उनके पूरे आउटफिट पर सिल्वर एक्सेसरीज भी लगी हुई थी।