ऋषभ शेट्टी को लेकर शुरू हुआ विवाद, बॉयकॉट कांतारा चैप्टर 1 हुआ ट्रेंड
Rishabh Shetty in Controversy: ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है, लेकिन फिल्म के रिलीज होने से पहले ही ऋषभ शेट्टी विवादों में घिर गए हैं। तेलुगु दर्शक ऋषभ शेट्टी से नाराज नजर आ रहे हैं और उन्होंने ‘बॉयकॉट कांतारा’ ट्रेंड चलाया है, ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि इसकी वजह से फिल्म को नुकसान झेलना पड़ सकता है ,आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है?
रविवार को हैदराबाद में फिल्म कांतारा चैप्टर 1 के एक विशेष प्री-रिलीज़ कार्यक्रम में ऋषभ शेट्टी ने फिल्म को लेकर ढेर सारी बातें की, लेकिन वहां मौजूद लोगों को और उनकी वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर देख रहे तेलुगु दर्शकों को उनकी बातें सुनकर गुस्सा आ गया। दरअसल ऋषब शेट्टी हैदराबाद में होने के बावजूद अपना बयान तेलुगू की बजाय कन्नड़ भाषा में बोल रहे थे इसी वजह से तेलुगु भाषी दर्शक नाराज हो गए।
#BoyCottKannadaFilms #boycottkantara pic.twitter.com/CxlpgPLyiW — Krishna NAMMI (@NyKrishna3) September 29, 2025
हैदराबाद के कार्यक्रम में ऋषभ शेट्टी ने कन्नड़ भाषा में अपनी बात रखी, जो वहां मौजूद लोगों को अच्छी नहीं लगी, सोशल मीडिया पर जिन यूजर्स ने ऋषभ शेट्टी के कन्नड़ भाषा में बोलने का विरोध किया, उन्होंने विरोध के पीछे एक वजह भी बताई है, यूजर्स का यह मानना है कि जब वह मुंबई में फिल्म का प्रमोशन कर रहे थे, तो उन्होंने वहां हिंदी में अपनी बात की जब वह चेन्नई में फिल्म का प्रमोशन कर रहे थे तो उन्होंने तमिल भाषा में अपनी बात रखी, तो हैदराबाद में वह तेलुगु भाषा बोल सकते थे, कमसे कम शुरुआत तो तेलुगु से कर ही सकते थे, लेकिन उन्होंने कन्नड़ में अपना बयान दिया।
ये भी पढ़ें- Asia Cup में टीम इंडिया की जीत पर साउथ सुपरस्टार्स चिरंजीवी से मोहनलाल तक ने कहा- ये गर्व का पल है
सोशल मीडिया यूजर्स ने पहले ऋषभ शेट्टी की आलोचना शुरू की, लेकिन देखते ही देखते यह आलोचना ट्रोलिंग में बदल गई और कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर बॉयकॉट कांतारा ट्रेंड होने लगा। सोशल मीडिया यूजर्स का यह मानना है कि हैदराबाद में कांतारा फिल्म को अप्रत्याशित सफलता हासिल की थी, तेलुगु भाषा में फिल्म को जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला था, ऐसे में उन्हें इस भाषा का सम्मान करना चाहिए।
किसी भी फिल्म को लेकर जब विवाद होता है या कोई एक्टर विवादों में घिरता है तो यह एक्टर और फिल्म दोनों के लिए ये दो धारी तलवार हो जाता है। कई बार विवाद का फिल्म और एक्टर दोनों को फायदा होता है और कई बार इसका नुकसान भी झेलना पड़ता है। कांतारा चैप्टर 1 के बॉयकॉट की मांग और ऋषभ शेट्टी को लेकर शुरू हुआ यह विरोध आगे कहां तक जाएगा इसके बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता, लेकिन देखना यह होगा कि इस विवाद की वजह से फिल्म को नुकसान होता है या फायदा।