रेड 2, केसरी 2, हिट 3 और रेट्रो का कलेक्शन
मुंबई: 1 मई को महाराष्ट्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई फिल्म ‘रेड 2’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचा रही है। अजय देवगन की इस एक्शन-थ्रिलर ने 12वें दिन भी करोड़ों में कमाई की है, जबकि अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ और साउथ की दो बड़ी फिल्में ‘हिट 3’ और ‘रेट्रो’ कमाई के मामले में पिछड़ती नजर आ रही हैं। ऐसे में जानते हैं कि सोमवार को किस फिल्म में कितने का कलेक्शन किया है।
अजय देवगन की ‘रेड 2’ सोमवार को भी 5 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफल रही। इससे पहले रविवार को फिल्म ने 11 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था। अब तक फिल्म की कुल कमाई 125.75 करोड़ रुपये पहुंच चुकी है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म का बजट लगभग 40–50 करोड़ रुपये के बीच था और फिल्म अब तक अपने बजट से ढाई गुना ज्यादा कमा चुकी है। अगर यही रफ्तार बनी रही, तो यह फिल्म जल्द ही 150 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है।
अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ को सिनेमाघरों में आए हुए 25 दिन हो चुके हैं। लेकिन फिल्म की कमाई की रफ्तार धीमी होती जा रही है। सोमवार को फिल्म ने केवल 70 लाख रुपये का कलेक्शन किया और अब तक इसकी कुल कमाई 87.50 करोड़ रुपये रही है। यानी, ये फिल्म 100 करोड़ क्लब से अब भी दूर है। यह फिल्म दर्शकों से कुछ खास कनेक्ट नहीं कर पाई, जिस वजह से इसकी ग्रोथ थमी हुई है।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
दक्षिण भारतीय फिल्म ‘हिट और रेट्रो’ रिलीज के 12 दिन बाद भी सिनेमाघरों में मौजूद हैं। सूर्या और पूजा हेगड़े की फिल्म फिल्म ‘रेट्रो’ ने सोमवार को 61 लाख रुपये का कलेक्शन किया। इसका कुल कलेक्शन अब तक 58.01 करोड़ रुपये हुआ है। वहीं, नानी की थ्रिलर फिल्म हिट 3 ने ने सोमवार को 8 लाख रुपये का कलेक्शन किया है और इसका कुल कलेक्शन 72.48 करोड़ रुपये हुआ है। ‘हिट 3’ ने रिलीज के पहले दिन 18 करोड़ से ओपनिंग की थी। वहीं, ‘रेट्रो’ ने रिलीज के पहले दिन 19.25 करोड़ की कमाई की थी।