छावा, बैडएस रवि कुमार और लवयापा का कलेक्शन
मुंबई: एक्टर विक्की कौशल और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘छावा’ 14 फरवरी यानी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में छावा ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है। वहीं, छावा के आते ही बॉक्स ऑफिस पर बैडएस रवि कुमार और लवयापा का बुरा हाल हो गया है। ऐसे में जानते हैं कि छावा ने फर्स्ट डे कितने का कलेक्शन किया है, वहीं बैडएस रवि कुमार और लवयापा का बॉक्स ऑफिस पर क्या हाल है।
विक्की कौशल की फिल्म छावा से लोगों को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी और बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म बेहतर प्रदर्शन करते हुए नजर आ रही है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 31 करोड़ रुपये की दमदार कमाई की। फिल्म का बजट रिपोर्ट्स के अनुसार, 130 करोड़ रुपये है। पहले दिन फिल्म ने 23 फीसदी से ज्यादा की कमाई की है।
ये भी पढ़ें- रणधीर कपूर से शादी करके बबिता ने तोड़ी कपूर खानदान की दो परंपरा
हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘बैडएस रवि कुमार’ 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ‘बैडएस रवि कुमार’ ने दर्शकों के बीच अपने सीन्स और डायलॉग के कारण खूब सुर्खियां बटोरी थी और पहले दिन अच्छी शुरुआत की थी। हर गुजरते दिन के साथ फिल्म की कमाई में गिरावट देखते को मिली है। फिल्म ने पहले सप्ताहांत में 6.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिसके बाद इसकी कमाई लाखों में सिमटने लगी। ऐसे में लगता है कि यह फिल्म 8.20 करोड़ रुपये के कुल कलेक्शन के साथ सिनेमाघरों से उतर गई है।
खुशी कपूर और जुनैद खान की पहली फिल्म लवयापा 7 फरवरी को बड़े पर्दे पर आई। फिल्म में खुशी कपूर और जुनैद खान की क्यूट लव स्टोरी दिखाई गई है। इसके बावजूद फिल्म का जादू बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला। लवयापा ने रिलीज के पहले दिन 1.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं, 7वें दिन फिल्म ने टिकट खिड़की पर 35 लाख रुपये की कमाई की है। इसी के साथ लवयापा का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 6.50 करोड़ रुपये हो गया है।
ये भी पढ़ें- सलमान खान ने वैलेंटाइन डे पर मनाया ‘फैमिलिटाइसं डे’, शेयर किया फॅमिली फोटो