बॉर्डर 2 की शूटिंग पूरी
Sunny Deol film Border 2: बॉलीवुड के एक्शन किंग सनी देओल एक बार फिर देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत अवतार में नजर आने वाले हैं। उन्होंने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग पूरी कर ली है और इस खबर को उन्होंने बेहद इमोशनल अंदाज में साझा किया है। यह फिल्म 1997 में रिलीज हुई क्लासिक हिट ‘बॉर्डर’ की अगली कड़ी है, जिसे एक बार फिर जे.पी. दत्ता द्वारा निर्देशित किया जा रहा है।
सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर अपने लुक के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि मिशन पूरा हुआ, सिपाही, हस्ताक्षर कर रहा हूं। बॉर्डर 2 के लिए मेरी शूटिंग पूरी हुई। जय हिंद। इसके साथ ही बैकग्राउंड में उनकी दमदार आवाज में एक डायलॉग भी सुनाई देता है कि 27 साल पहले एक फौजी ने वादा किया था कि वो वापस आएगा। उसी वादे को पूरा करने, हिंदुस्तान की मिट्टी को सलाम करने, आ रहा हूं मैं।
इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। कई लोगों ने सैल्यूट और जय हिंद लिखकर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। एक यूजर ने लिखा कि इस फौजी का हमें बेसब्री से इंतजार है। वहीं एक और फैन ने कहा कि आप ही इस फिल्म की जान हो, बाकी सब आपके सामने बच्चे हैं। फिल्म में सनी देओल के साथ अहान शेट्टी, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ भी नजर आएंगे।
अहान शेट्टी ने भी पुणे में फिल्म का एक शेड्यूल पूरा होने के बाद फोटोज शेयर की थीं और लिखा था कि और क्या है ये बॉर्डर? बस एक फौजी और उसके भाई हैं। ‘बॉर्डर 2’ को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है। पहली फिल्म ने देशभक्ति की भावना को जिस तरह से बड़े पर्दे पर जीवंत किया था, उसे आज भी याद किया जाता है।
ये भी पढ़ें- ‘आता माझी सटकली’, अजय देवगन का भाषा विवाद पर तंज, बोले- आपने देर कर दी
जेपी दत्ता की फिल्म बॉर्डर न केवल बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी, बल्कि इसे राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिले थे। ऐसे में ‘बॉर्डर 2’ से लोगों की उम्मीदें बहुत ज्यादा हैं। फिल्म की रिलीज डेट की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन सनी देओल की पोस्ट के बाद साफ है कि यह फिल्म जल्द ही देशभर के सिनेमाघरों में दस्तक देगी।