बॉर्डर 2 का कलेक्शन (सोर्स- सोशल मीडिया)
Border 2 Box Office Collection Day 1: साल 2026 की सबसे मच-अवेटेड फिल्मों में शुमार ‘बॉर्डर 2’ ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाका कर दिया है। 23 जनवरी, शुक्रवार को गणतंत्र दिवस से ठीक पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस देशभक्ति से भरपूर वॉर ड्रामा फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। पहले ही दिन फिल्म ने न सिर्फ तगड़ी कमाई की, बल्कि कई बड़ी फिल्मों के ओपनिंग डे रिकॉर्ड भी तोड़ दिए।
सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी स्टारर इस फिल्म को लेकर रिलीज से पहले ही जबरदस्त बज बना हुआ था। एडवांस बुकिंग में ‘बॉर्डर 2’ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्री-टिकट सेल से ही 17 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली थी। रिलीज के दिन सुबह से ही देशभर के सिनेमाघरों के बाहर लंबी कतारें देखने को मिलीं, जिसने फिल्म की ओपनिंग को और मजबूती दी।
‘बॉर्डर 2’ ने पहले दिन करीब 30 करोड़ रुपये की कमाई की है। हालांकि ये आंकड़े शुरुआती हैं और ऑफिशियल रिपोर्ट आने के बाद इनमें हल्का-फुल्का बदलाव संभव है। इसके बावजूद फिल्म की ओपनिंग को बेहद मजबूत माना जा रहा है। खास बात यह है कि ‘बॉर्डर 2’ ने पहले दिन की कमाई के मामले में 22 बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस सूची में ‘डंकी’, ‘दंगल’, ‘पीके’, ‘बजरंगी भाईजान’, ‘किक’, ‘सूर्यवंशी’, ‘साहो’, ‘कृष 3’, ‘अग्निपथ’ और ‘कल्कि 2898 एडी’ जैसी मेगा बजट फिल्में शामिल हैं। देशभक्ति के जज़्बे और दमदार एक्शन ने दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में बड़ी भूमिका निभाई है।
वीकेंड और गणतंत्र दिवस की छुट्टी को देखते हुए ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिल्म की कमाई में आने वाले दिनों में और तेजी देखने को मिल सकती है। अनुमान लगाया जा रहा है कि ‘बॉर्डर 2’ पहले वीकेंड में ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर सकती है और लॉन्ग वीकेंड का फायदा उठाते हुए 200 करोड़ के आंकड़े के करीब भी पहुंच सकती है।
अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी यह फिल्म 1997 में आई सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ की सीक्वल है। फिल्म में सनी देओल लीड रोल में नजर आ रहे हैं, जबकि वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी अहम भूमिकाओं में हैं। फीमेल कास्ट में मोना सिंह, सोनम बाजवा और मेधा राणा शामिल हैं। फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर ‘बॉर्डर 2’ का दबदबा साफ नजर आ रहा है।