अक्षय खन्ना के फैन निकले बॉबी देओल
Bobby Deol is a fan of Akshay Khanna: बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल ने फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल से भी ज्यादा का सफर तय कर लिया है। इस दौरान उन्होंने कई नामी एक्ट्रेसेस के साथ काम किया। एक्टर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि कौन-सी एक्ट्रेसेस उनके दिल के सबसे करीब हैं। बॉबी देओल ने इस सवाल पर कही मजेदर जवाब दिया।
बॉबी देओल ने कहा कि प्रीति जिंटा, रानी मुखर्जी और ट्विंकल खन्ना मेरे दिल के बहुत करीब हैं। ये तीनों मेरे करियर में बेहद खास जगह रखती हैं और मेरे साथ इनका रिश्ता काफी मजबूत है। बॉबी ने आगे बताया कि उनके करियर की शुरुआत ही ट्विंकल खन्ना के साथ हुई थी। उनकी पहली फिल्म ‘बरसात’ (1995) में ट्विंकल उनकी को-स्टार थीं और इसी फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड भी मिला था।
बॉबी देओल ने आगे कहा कि ट्विंकल मेरी पहली को-स्टार थीं, इसलिए वो हमेशा मेरे दिल के करीब रहेंगी। उन्होंने प्रीति जिंटा के साथ अपने रिश्ते पर बात करते हुए कहा कि प्रीति के साथ मैंने ‘सोल्जर’, ‘हीरोज’ और ‘झूम बराबर झूम’ जैसी फिल्मों में काम किया है। वह न सिर्फ एक शानदार को-एक्ट्रेस हैं, बल्कि एक बेहतरीन इंसान भी हैं। हमारी दोस्ती आज भी वैसी ही है।
वहीं, रानी मुखर्जी के बारे में बॉबी ने कहा कि रानी के साथ ‘बादल’ और ‘बिच्छू’ जैसी फिल्मों में काम किया है। वह बेहद टैलेंटेड और प्रोफेशनल हैं। उनके साथ काम करने का अनुभव हमेशा यादगार रहा। जब बॉबी से पूछा गया कि उनके पसंदीदा पुरुष सह-कलाकार कौन हैं, तो उन्होंने कहा कि मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं कि सभी को-स्टार्स के साथ मेरा रिश्ता अच्छा रहा। लेकिन अगर किसी एक का नाम लेना हो तो वह सलमान खान होंगे। वह बहुत बड़े दिल वाले इंसान हैं, सच्चे दोस्त।
बॉबी ने यह भी बताया कि वह शाहरुख खान के भी बड़े फैन हैं और उनके स्वभाव की तारीफ करते हुए कहा कि शाहरुख बेहद विनम्र और प्यार जताने वाले इंसान हैं। उन्होंने अक्षय खन्ना की भी तारीफ करते हुए कहा कि अक्षय एक शानदार एक्टर हैं। उनके साथ काम करना हमेशा एक बेहतरीन अनुभव रहा है। उनका स्वभाव शांत है लेकिन उनका टैलेंट बहुत गहरा है। बॉबी देओल फिलहाल अपनी नई फिल्मों की तैयारी में हैं और आने वाले समय में वे कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाले हैं।