रूपाली गांगुली ने की गौरव खन्ना के खेल की तारीफ, BB19 Trophy जीतने की जताई उम्मीद
Bigg Boss 19 Winner Gaurav Khanna: टीवी की सबसे लोकप्रिय बहू और ‘अनुपमा’ फेम एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने हाल ही में ‘बिग बॉस 19’ के विनर को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। जब उनसे उनके पसंदीदा कंटेस्टेंट के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने सीधे अपने ऑन-स्क्रीन पति गौरव खन्ना (अनुज कपाड़िया) का नाम लेकर सबको चौंका दिया। रूपाली ने न सिर्फ गौरव के खेल की तारीफ की, बल्कि आत्मविश्वास जताते हुए भविष्यवाणी भी की कि उनके ‘कपाड़िया जी’ ही इस सीजन की ट्रॉफी जीतेंगे।
रूपाली गांगुली ने यह बयान एक इवेंट में मीडिया से बातचीत के दौरान दिया। जब उनसे ‘बिग बॉस 19’ में उनके पसंदीदा कंटेस्टेंट के बारे में सवाल पूछा गया, तो उन्होंने सबसे पहले शो के कुछ मजबूत दावेदारों जैसे अमाल मलिक और फरहाना भट्टी के खेल की तारीफ की। उन्होंने कहा कि ये दोनों ही कंटेस्टेंट बहुत अच्छा खेल रहे हैं और उनमें जीतने की क्षमता है।
हालांकि, बात खत्म करते हुए रूपाली ने अपने शो ‘अनुपमा’ के को-स्टार और ऑन-स्क्रीन पति गौरव खन्ना का नाम लिया, जो ‘बिग बॉस 19’ में एक मजबूत कंटेस्टेंट हैं।
रूपाली ने गौरव खन्ना की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक बहुत अच्छे कंटेस्टेंट हैं और घर के अंदर भी बहुत अच्छा खेल रहे हैं।
ये भी पढ़ें- BO Collection Day 4: मंडे को भी नहीं थमा ‘तेरे इश्क में’ का सैलाब, चौथे दिन भी शानदार कारोबार
आखिरी में, रूपाली गांगुली ने अपने ऑन-स्क्रीन रिश्ते को दर्शाते हुए एक खास अंदाज में गौरव खन्ना के लिए अपनी शुभकामनाएँ व्यक्त कीं। उन्होंने बेहद भावनात्मक और विश्वास से भरे अंदाज में बोला: “जीतेंगे तो आप ही कपाड़िया जी!”
रूपाली गांगुली का यह बयान सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गया है। टीवी शो ‘अनुपमा’ के फैंस को उनकी यह बॉन्डिंग बेहद पसंद आई है और वे इस बात से बहुत उत्साहित हैं। फैंस अब उम्मीद कर रहे हैं कि रूपाली की यह भविष्यवाणी सच होगी और उनके चहेते ‘अनुज कपाड़िया’ ही ‘बिग बॉस 19’ की ट्रॉफी जीतकर बाहर आएंगे। यह भविष्यवाणी घर के अंदर गौरव खन्ना के फैंस को और भी मजबूती देगी।