बिग बॉस 19 (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Bigg Boss 19 Farhana Shahbaz Slapping Controversy: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का ड्रामा लगातार अपनी चरम सीमा पर है। हर एपिसोड में घर में कंटेस्टेंट्स के बीच रोजाना छोटी-बड़ी बहसें और तकरार देखने को मिलती रहती हैं। लेकिन हालिया एपिसोड में फरहाना भट्ट और शहबाज बदेशा के बीच हुई एक घटना ने दर्शकों का दिल जीत लिया। दरअसल,क फरहाना ने शहबाज को जोरदार थप्पड़ मार दिया था, लेकिन शहबाज ने इसे तकरार का मुद्दा बनाने की बजाय दोस्ताना अंदाज में निपटा दिया था।
हालांकि, वीकेंड के वार में सलमान खान ने इस मामले को उठाया और फरहाना की कार्रवाई पर जमकर आलोचना की। फरहाना ने तुरंत शहबाज से माफी मांगी। साथ ही सलमान उनके इस व्यवहार और समझदारी की तारीफ की और कहा कि संयम ही सबसे बड़ा स्टैंड होता है। लेकिन उनका मामला यहीं खत्म नहीं हुआ।
दरअसल, शहबाज की टीम ने सोशल मीडिया पर लंबा बयान जारी किया और साफतौर पर कहा कि फरहाना को उनके व्यवहार को हल्के में नहीं लेना चाहिए। टीम ने कहा कि शहबाज औरतों की इज्जत करते हैं और सम्मान देते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वे अपने लिए स्टैंड नहीं ले सकते। अगर वो चाहें तो इस घटना को बड़ा मुद्दा बना सकते थे, लेकिन उन्होंने दोस्ती और समझदारी दिखाई।
साथ ही शहबाज की टीम सोशल मीडिया पर नाराजगी जातते हुए चेतावनी दी कि, “वो सच्चे दोस्त हैं और इस मामले में संयम दिखाया। फरहाना को समझना चाहिए कि उनकी प्रतिक्रिया सिर्फ इसलिए सहन की गई क्योंकि वो दोस्ती निभाना चाहते थे। इसीलिए इस घटना को हल्के में नहीं लेना चाहिए।”
ये भी पढ़ें- Karisma Kapoor: 51 की उम्र में 25 की लगती हैं करिश्मा, ताजा पोस्ट पर फैंस लुटा रहे प्यार
आपको बता दें, इस हफ्ते वीकेंड के वार में सलमान खान ने कहा कि वीडियो देखकर वो हैरान रह गए और सलमान खान ने बताया कि फरहाना ने शहबाज को काफी जोर से थप्पड़ मारा था और यह घर में किसी और के साथ होता तो कम से कम 4-5 लोग इसे बड़ा मुद्दा बना देते हैं। सलमान ने फरहाना को चेतावनी दी कि उन्हें शहबाज का शुक्रिया कहना चाहिए, क्योंकि उनकी संयमित प्रतिक्रिया ही उन्हें घर में बनाए रखने का कारण बनी।