खत्म हुआ बिग बॉस 18 का दोस्ताना (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस 18 के फिनाले करणवीर मेहरा बन चुके हैं। लेकिन तीन महीने तक शो में कई रिश्ते बनते और बिगड़ते हैं। जहां कुछ कंटेस्टेंट यहां आकर जोड़ी बना लेते है, तो कुछ एक-दूसरे के लिए जान बन जाते हैं। हालांकि, कई बार शो खत्म होते ही कुछ कंटेस्टेंट एक-दूसरे को पहचानने से भी इनकार कर देते हैं। अब हाल ही में एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला है।
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बॉस 18 के दो सबसे मजबूत कंटेस्टेंट ने बाहर आते ही दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम अनफॉलो कर दिया है। साथ ही दोनों एक-दूसरे से पूरी तरह रिश्ता भी खत्म कर दिया है। यहां हम मधुबाला एक्टर विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा की बात कर रहे हैं।
खत्म हुई इन दोनों की दोस्ती?
बता दें, जब बिग बॉस का शो शुरु हुआ था, तो मधुबाला एक्टर विवियन डीसेना ने करणवीर मेहरा को अपना 12 साल पुराना दोस्त बताया था। लेकिन इस सीजन के विजेता करणवीर ने उन्हें अपना दोस्त मानने से साफ इनकार कर दिया था और कहा था कि वह सिर्फ फुटबॉल ग्राउंड में एक-साथ खेलते हैं। हालांकि, जब सीजन खत्म हुआ तो करणवीर मेहरा ने विवियन डीसेना की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया और उन्होंने भी एक्टर को गले से लगा लिया था। लेकिन अब लगता है कि दोनों में से कोई भी अपने गिले शिकवे मिटाने को तैयार नहीं है।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
चुम दरांग ने भी किया था रिएक्ट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। हाल ही में जब चुम दरांग से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने भी रिएक्ट किया। बीते दिन जब एक पैपराजी मीडिया ने चुम से बताया कि करणवीर-विवियन ने एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है, तब उन्होंने इस पर रिएक्ट करते हुए कहा कि, “मुझे इस बारे में कुछ भी नहीं पता है।”आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले चुम दरांग ने मीडिया के पूछने पर ये भी कहा था कि विवियन की पार्टी में वह और करणवीर मेहरा इसलिए नहीं हिस्सा बने, क्योंकि उन्हें बुलाया ही नहीं गया था।