ईशा मालवीय और अभिषेक
मुंबई: टीवी का कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस’ (Big Boss) एक ऐसा शो है, जहां कई टीवी स्टार (TV Star) अपनी पर्सनल लाइफ (Personal Life) के बारे में कुछ बातें शेयर करते हुए दिखाई देते हैं। कभी-कभार तो उनके फैंस को कुछ ऐसे राज भी पता चल जाते हैं, जो शायद ही कोई जनता हो। कुछ ऐसा ही सुनने मिला है बिग बॉस 17 (Big Boss 17) में। जहां ईशा मालवीय (Isha Malviya) ने अभिषेक (Abhishek) को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है।
बिग बॉस 17 में ईशा मालवीय ने अभिषेक के साथ अपने पास्ट रिलेशनशिप के बारे में बात करते हुए बताया कि अभिषेक कुमार ने उनके साथ रिश्ते में होते हुए क्या-क्या किया? सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ईशा विक्की जैन को अपने पास्ट रिलेशनशिप के बारे में बताती दिखाई दे रही है। ईशा ने विक्की को बताया- मैं किसी को बता रही थी कि मेरा बॉयफ्रेंड ऐसा है टाइप करके। अभिषेक ने मुझसे कहा कि इतने दोस्त हैं क्या तेरे? मैंने कहां हां…इन लड़कियों को मैं जानती हूं। इसके बाद मैं कुछ बोलूं उससे पहले अभिषेक ने मुझे एक जोर का थप्पड़ मार दिया था।”
https://twitter.com/rachitmehra_2/status/1734618540718576099
ईशा की ये बात सुनकर विक्की की आंखें फटी की फटी रह गई। इसके बाद ईशा आगे कहती है, ‘उस थप्पड़ का निशान उसकी आंख के नीचे पड़ गया था। राइट आंख नीली हो गई थी। जब मैं अगली सुबह सेट पर गई तो तब मेरी मम्मी को पता चला कि ये निशान अभिषेक की वजह से आया है’।
जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भी ईशा ने अभिषेक को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं। वहीं यह दोनों शुरुआत से ही बिग बॉस हाउस में है। शो में आने से 1 साल पहले ही दोनों का ब्रेकअप हो गया था। ईशा ने अभिषेक के एग्रेसिव बतराव की वजह से उससे अलग होने का फैसला लिया था। इस समय ईशा समर्थ जुरैल के साथ रिलेशनशिप में है। समर्थ भी इस समय बिग बॉस हाउस का हिस्सा है, जो इस समय शो में अपना जलवा दिखा रहे हैं।