थिएटर्स के बाद OTT पर धमाल मचाएंगी भूल चूक माफ
मुंबई: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘भूल चुक माफ’ ने थिएटर्स में धमाकेदार प्रदर्शन किया। अब थिएटर्स के बाद ‘भूल चुक माफ’ 6 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग हो चुकी हैं। प्राइम वीडियो ने आज अपने नए कॉमेडी ड्रामा ‘भूल चुक माफ’ की एक्सक्लूसिव ग्लोबल स्ट्रीमिंग प्रीमियर की घोषणा की। बनारस की गलियों में सेट यह कहानी मज़ेदार भी है और दिल छू लेने वाली भी।
‘भूल चुक माफ’ मैडॉक फिल्म्स का प्रोडक्शन है, जिसका निर्देशन करण शर्मा ने किया है, जबकि शर्मा और हैदर रिज़वी ने इसे लिखा है। राजकुमार राव, वामीका गब्बी, धनश्री वर्मा, संजय मिश्रा और रघुवीर यादव जैसे दमदार कलाकारों से सजी यह फिल्म एक अतरंगी कहानी है, जहां प्यार और ऊपरवाले का हिसाब-किताब एकदम अनोखे अंदाज में टकराते हैं। देसी अंदाज़ की हल्की-फुल्की ह्यूमर, थोड़ी सी आध्यात्मिक अफरातफरी और टाइम-लूप वाला ट्विस्ट इस कहानी को और भी मजेदार बना देता है।
‘भूल चुक माफ’ की कहानी बनारस के रंजन यानी राजकुमार राव की है। रंजन एक ऐसा लड़का जो प्यार में डूबा हुआ है। उसे सरकारी नौकरी मिलती है और वो अपनी बचपन की मोहब्बत तितली यानी वामीका गब्बी से शादी करने का सपना देखता है। लेकिन इस खुशी-खुशी में वो एक जरूरी वादा भूल जाता है। फिर तो किस्मत भी नाराज़ हो जाती है और चालें चलने लगती है। इसके बाद शुरू होती है एक मज़ेदार जर्नी, जहां भगवान भी सिखाते हैं सबक, और रंजन को मिलता है अपनी गलती सुधारने का दूसरा मौका।
ये भी पढ़ें- अवॉर्ड नाइट में टाइगर संग पहुंचे अक्षय कुमार, अवनीत कौर ने ढाया कहर
राव ने कहा कि मुझे भूल चुक माफ़ की ओर खींचने वाली सबसे दिलचस्प बात थी रंजन की कहानी की मज़ेदार और उतार चढ़ाव वाली राह। रंजन एक सीधा-सादा आदमी है, जिसके बड़े सपने हैं। लेकिन एक भूला हुआ वादा उसकी ज़िंदगी को पूरी तरह उलट-पुलट कर देता है, और यहीं से शुरू होती है मज़ेदार उथल-पुथल। मेरा किरदार कई परतों वाला है, जिसे निभाना चुनौतीपूर्ण भी था और बहुत संतोषजनक भी। अब तक इस फिल्म को जो प्यार और सराहना मिली है, वो दिल छू लेने वाला है। मुझे खुशी है कि अब ये कहानी प्राइम वीडियो पर दुनियाभर के दर्शक देख पाएंगे।