अवॉर्ड नाइट में टाइगर संग पहुंचे अक्षय कुमार

6 June 2025

By: Sonali Jha

NavBharat Live Desk

बॉलीवुड हंगामा स्टाइल आइकॉन अवॉर्ड नाइट में करिश्मा तन्ना कैजुअल लुक में स्पॉट हुई।

करिश्मा तन्ना

अविका गौर इस अवॉर्ड नाइट में व्हाइट कलर की मैक्सी ड्रेस पहनी थी। 

अविका गौर

विद्या बालन ने बालों में बन, ग्लोसी मेकअप और आंखों पर स्टाइलिश चश्मा लगाकर लुक पूरा किया। 

विद्या बालन

नुसरत भरूचा का अवॉर्ड नाइट में बॉस लेडी लुक देखने को मिला। 

लेडी लुक

जायद खान बॉलीवुड हंगामा स्टाइल आइकॉन अवॉर्ड नाइट में स्पॉट हुए।

जायद खान

अवनीत कौर ने डीपनेक आउटफिट पहनी थी, जिसमें वह क्लीवेज फ्लॉन्ट करती दिखी।

अवनीत कौर

अक्षय कुमार ने इस इवेंट में एक्टर टाइगर श्रॉफ संग एंट्री ली। दोनों इस दौरान ब्लैक सूट में ट्विनिंग किए नजर आए।

अक्षय और टाइगर 

राधिका मदान ने रेड कार्पेट पर पैपराजी को एक से बढ़कर एक पोज दिए। 

राधिका मदान