
कौन है भोजपुरी म्यूजिक का असली बादशाह
Bhojpuri Songs King: भोजपुरी इंडस्ट्री में गानों का जादू वैसे तो कई स्टार्स के सिर चढ़कर बोलता है, लेकिन जब बात आती है सबसे ज्यादा वायरल होने वाले गानों की, तो दो नाम अपने-आप सामने आ जाते हैं, पवन सिंह और खेसारी लाल यादव। दोनों सुपरस्टार्स के गानों का क्रेज सिर्फ बिहार या उत्तर प्रदेश तक सीमित नहीं, बल्कि देश और विदेश में भी जबरदस्त है। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं दोनों स्टार्स के हालिया सुपरहिट गानों की लिस्ट, जिनकी वजह से सोशल मीडिया पर लगातार बहस छिड़ी रहती है कि भोजपुरी गानों का असली बादशाह कौन।
पवन सिंह का नया गाना ‘घघरी’ रिलीज होते ही यूट्यूब ट्रेंडिंग में छा गया। तेज बीट्स, आकर्षक विजुअल्स और पवन सिंह का स्वैग इन सबने मिलकर इस गाने को वायरल सुपरहिट बना दिया। टी-सीरीज ने भी इस गाने को बड़े स्तर पर प्रमोट किया, जिससे इसकी पहुंच और भी बढ़ गई। छलकता हमरो जवनिया गाना आठ साल बाद भी भोजपुरी का नेशनल एंथम माना जाता है।
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी पर रिलीज छलकता हमरो जवनिया ने 900 मिलियन से ज्यादा व्यूज बटोरकर एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना दिया है। आज भी पार्टी, शादी और डीजे का माहौल इस गाने के बिना अधूरा है। बिहार चुनाव के दौरान रिलीज यह सॉन्ग सोशल मीडिया पर बवाल मचा गया था। पवन सिंह के दमदार डायलॉग, एक्शन और एनर्जेटिक वोकल्स ने इसे आज भी उनके टॉप वायरल गानों में शामिल कर रखा है।
रोमांटिक गानों में खेसारी की पकड़ किसी से छिपी नहीं है। आकांक्षा पुरी के साथ उनकी केमिस्ट्री ने इस गाने को रातों-रात हिट बना दिया। गाने की कोरियोग्राफी, सेटअप और खेसारी की स्टाइलिंग ने इसे यंग फैंस का फेवरेट बना दिया है। यह गाना सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड करता रहा। सपना चौहान के साथ खेसारी की मस्त मोहक अदाओं और धमाकेदार बीट्स ने इसे एक परफेक्ट पार्टी सॉन्ग बना दिया। खेसारी और करिश्मा कक्कड़ की आवाज ने गाने की एनर्जी को और बढ़ा दिया।
पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के गानों की लोकप्रियता देखते हुए यह कहना मुश्किल है कि कौन है असली बादशाह, लेकिन एक बात तो तय है कि पवन सिंह का क्लासिक हिट्स पर दबदबा है, जबकि खेसारी लाल यादव लगातार नए गानों से रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं। फैंस की इस बहस ने भोजपुरी इंडस्ट्री में नई जान डाल दी है।






