Bhavana Pandey Talks About Chunky Panday (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Bhavana Pandey Talks About Chunky Panday: हिंदी सिनेमा में अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और ‘आखरी पास्ता’ जैसे यादगार किरदारों से दर्शकों को गुदगुदाने वाले चंकी पांडे अक्सर अपनी कंजूसी के चुटकुलों को लेकर चर्चा में रहते हैं। इंडस्ट्री में उनके दोस्तों और सहकर्मियों ने उनकी ‘कंजूस’ वाली छवि को इतना हवा दिया है कि प्रशंसकों को भी यही सच लगता है। हालांकि, चंकी की पत्नी भावना पांडे ने अब इन दावों की असलियत बताई है और अभिनेता के उस पक्ष को दुनिया के सामने रखा है, जिससे हर कोई अनजान है।
चंकी और भावना पिछले 27 वर्षों से एक खुशहाल शादीशुदा जिंदगी बिता रहे हैं। भावना ने हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान अभिनेता के ‘सॉफ्ट साइड’ और उनकी दरियादिली पर खुलकर बात की। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो शख्स पर्दे पर या दोस्तों के बीच पैसे बचाने की बात करता है, वह असल जिंदगी में अपने परिवार की खुशियों के लिए दिल खोलकर खर्च करता है।
ये भी पढ़ें- रक्तांचल 3 का पहला पोस्टर रिलीज: खून से लथपथ दिखे निकितिन धीर, फिर शुरू होगा गैंगवार
भावना पांडे ने चंकी की कंजूसी वाली इमेज को नकारते हुए कहा, “बॉलीवुड में चंकी की इमेज कंजूस वाली बन चुकी है और हर कोई उनके कंजूसी के किस्से सुनाता है, लेकिन हकीकत इससे बहुत अलग है। असल में वे हमारे साथ बहुत उदार हैं। जब भी मुझे या बच्चों (अनन्या और रायसा) को किसी चीज की जरूरत होती है, चंकी ने हमेशा वह लाकर दिया है, चाहे वह कितनी भी महंगी क्यों न हो।” भावना ने बताया कि चंकी के लिए परिवार की जरूरतें और खुशियां सबसे पहले आती हैं।
जहां एक तरफ भावना ने चंकी की दरियादिली की तारीफ की, वहीं उनकी एक आदत की शिकायत भी की। उन्होंने मजाकिया अंदाज में बताया कि चंकी की हर बात को जोक में उड़ा देने की आदत कभी-कभी परेशानी का सबब बन जाती है। भावना के अनुसार, “हर वक्त मजाक का मन नहीं होता है, लेकिन चंकी गंभीर बातों को भी मजाक बना देते हैं। इस वजह से कई बार हमारी छोटी-मोटी लड़ाई भी हो जाती है।” अभिनेता का यही मजाकिया स्वभाव उनकी पहचान है, जो घर और बाहर दोनों जगह बरकरार रहता है।
भावना ने उस दौर को भी याद किया जब उनके माता-पिता इस शादी के खिलाफ थे क्योंकि चंकी का करियर उस वक्त ढलान पर था। उन्होंने बताया कि शादी के 9 महीने बाद जब अनन्या पांडे का जन्म हुआ, तब चंकी के पास ज्यादा काम नहीं था। ऐसे कठिन समय में भी चंकी ने हिम्मत नहीं हारी और अपना पूरा समय अनन्या की परवरिश और परिवार का ख्याल रखने में लगाया। आज चंकी और भावना दो बेटियों, अनन्या और रायसा के माता-पिता हैं। रायसा फिल्मी दुनिया से दूर संगीत की दुनिया में अपनी पहचान बना रही हैं।