Bharti Singh has finally confirmed that she is all set to welcome her first child with her husband, Haarsh Limbhachiyaa: कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) ने जगजाहिर कर दिया कि वह अपनी पति हर्ष लिंभाचिया (Haarsh Limbhachiyaa) के साथ मिलकर अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी कर भारती सिंह ने अपने फैंस को यह खुशखबर दी थी। इसी बीच कॉमेडियन अदाकारा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘मैं पांच महीने की गर्भवती हूं और अप्रैल के लास्ट वीक तक वह अपने बच्चे को जन्म देगी। मैं इस दौरान अपना पूरा ख्याल रख रही हूं।‘
भारती सिंह ने Etimes से बात करते हुए आगे कहा- ‘मैंने अपने परिवार के कहने पर बच्चे की आने की खबर सबसे छुपाकर रखी थी। मेरा परिवार चाहता था कि मैं इस बारे में सबको तब बताऊ जब मेरे प्रेगनेंसी के तीन महीने पूरे हो जाए। मैंने और मेरे पति ने ये खुशखबर तब शेयर की जब मैंने प्रेगनेंसी के तीन महीने पूरे किए।‘ कॉमेडियन भारती ने ज्यादा जानकारी देते हुए आगे कहा कि ‘मैं और मेरे पति हर्ष अक्सर मंच पर मजाक में मम्मी-पापा बन खूब मजाक मस्ती करते थे। लेकिन रियल लाइफ में हम आनेवाले बच्चे को लेकर काफी उत्साहित हैं। डांस दीवाने की शूटिंग के दौरान मुझे मेरे प्रेगनेंसी के बारे में पता चला।‘
भारती सिंह ने बताया कि ‘मेरे से ज्यादा इस बच्चे की मां हर्ष है। वह नए दौर को लेकर काफी उत्साहित हैं। मेरे पति हर्ष मेरी अतिरिक्त देखभाल करते है। कोरोना महामारी के दौरान मैं खुद का और ज्यादा ध्यान रख रही हूं। अपने स्वस्थ का ख्याल रख रही हूं।‘