भाग्यश्री ने कनाडा में लिया अमृतसरी कुल्चे का स्वाद
Bhagyashree tasted Amritsari Kulcha: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस भाग्यश्री हाल ही के दिनों में वह अपने फूडी अंदाज से भी फैंस का दिल जीत रही हैं। सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहने वाली भाग्यश्री अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर हेल्दी लाइफस्टाइल टिप्स, लजीज रेसिपीज और ट्रैवल मोमेंट्स शेयर करती हैं। इस बार उन्होंने कनाडा के वैंकूवर से एक फोटो शेयर कर अपने फैंस को अपनी पंजाबी खाने की पसंद का सबूत दिया है।
भाग्यश्री इन दिनों कनाडा में वैंकूवर में छुट्टियां मना रही हैं। भाग्यश्री ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो पोस्ट की, जिसमें उन्होंने लिखा कि वैंकूवर में बेहद टेस्टी अमृतसरी कुल्चे का लुत्फ उठा रही हूं। इस पोस्ट ने न केवल उनके पंजाबी खाने के प्रति प्यार को उजागर किया, बल्कि फैंस को यह भी दिखाया कि अमृतसरी कुल्चे विदेशों में भी कितने लोकप्रिय हैं।
दरअसल, भाग्यश्री हमेशा से खाने-पीने की शौकीन रही हैं और अपने फैंस के साथ वह हेल्दी और ट्रेडिशनल रेसिपीज की रेसिपी साझा करने से कभी पीछे नहीं हटतीं। हाल ही में उन्होंने अक्षय तृतीया के अवसर पर अपनी सास के साथ ‘बाजरे का खीच’ बनाने का वीडियो शेयर किया था। इसमें उन्होंने विस्तार से बताया था कि कैसे बाजरे को भिगोकर, पीसकर और मूंग दाल के साथ पकाकर स्वादिष्ट और पौष्टिक खीच तैयार किया जाता है।
भाग्यश्री ने इसे बड़ी और इमली के पानी के साथ परोसने की सलाह भी दी थी। इसके अलावा, गर्मियों के मौसम में उन्होंने फैंस के लिए ‘एगलेस मैंगो केक’ की रेसिपी पोस्ट की थी। इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा था कि मैंगो का मौसम है, इसका आनंद लें। इस रेसिपी को फैंस ने खूब पसंद किया और कई लोगों ने इसे घर पर ट्राई करने की बात भी कही।
ये भी पढ़ें- जन्मदिन पर देखिए सारा अली खान के वो किरदार जो दिलों को छू गए
वर्कफ्रंट की बात करें तो भाग्यश्री साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके साथ सलमान खान, पूजा हेगड़े, वेंकटेश, शहनाज गिल, पलक तिवारी, सिद्धार्थ निगम, राघव जुयाल और जस्सी गिल जैसे कलाकार भी शामिल थे। फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2014 की तमिल फिल्म ‘वीरम’ की हिंदी रीमेक थी।