भाग्यश्री के साथ पिकबॉल खेलते हुआ बड़ा हादसा
Bhagyashree Injured During Pick Ball Match: बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री खेलते वक्त बुरी तरह से घायल हो गई हैं। दरअसल वह पिकबॉल मैच में खेल रही थी। अस्पताल से भाग्यश्री की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। भाग्यश्री अस्पताल की बेड पर जख्मी हालत में उपचार के दौरान नजर आ रही हैं। अन्य तस्वीर में उनकी चोट दिखाई गई है। वहीं एक और तस्वीर में वह सिर पर पट्टी बांधे दिख रही हैं। उनकी चोट को देखकर उनके फैंस चिंतित हो गए हैं और उनके जल्द ठीक होने की दुआ की जा रही है।
सोशल मीडिया पर भाग्यश्री की चोटिल अवस्था वाली जो तस्वीर वायरल हो रही है उस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि भाग्यश्री के माथे पर गहरा चोट का निशान दिखाई दे रहा है। माथे पर लगा कट इतना गहरा और बड़ा है कि उस पर तेरा टांके लगे हैं। खबर के मुताबिक घायल अवस्था में भाग्यश्री को अस्पताल में भर्ती कराया गया और तुरंत उनकी सर्जरी की गई। माथे पर लगी चोट पर तेरा टांके आए हैं। अच्छी बात यह है कि गिरने के बाद उनके सिर पर कोई फ्रैक्चर नहीं आया। ऐसे में फैंस को घबराने या चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। फिलहाल उनका इलाज हो चुका है और उन्हें घर भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें- आमिर खान ने मीडिया के साथ एक दिन पहले ही मनाया जन्मदिन, देखें तस्वीर
तस्वीर देखकर फैंस घबराने लगे थे। भाग्यश्री की सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों में वह अस्पताल की बेड पर नजर आ रही थी। वहीं एक अन्य तस्वीर में उनके चोट का निशान दिख रहा था और एक तस्वीर में उनके माथे पर बैंडेज लगी हुई दिखाई दे रही थी। चिंतित हुए फैंस ने अपने कमेंट में भाग्यश्री के लिए दुआ की है। खबर के मुताबिक वह पिकबॉल का मैच खेल रही थी और इसी दौरान वह अचानक गिर पड़ी। गिरने की वजह से उनके माथे पर गहरी चोट लग गई। भाग्यश्री सलमान खान के साथ फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में नजर आई थी और अब एक बार फिर वह बॉलीवुड में वापसी कर चुकी हैं।