मुंबई: ‘भाभी जी घर पर हैं’ (Bhabhi Ji Ghar Par Hain) में मलखान का किरदार नजर आने वाले दीपेश भान (Deepesh Bhan) ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। उनके अचानक मौत से सभी चौक गए है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता दीपेश दहिसर स्थित अपनी बिल्डिंग में क्रिकेट खेलते हुए गिर पड़े। इसके बाद अभिनेता को तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर ने दीपिका को मृत घोषित किया। वह 41 साल के थे। दीपेश के निधन की खबर जंगल की आग की तरह फैल गई है और सोशल मीडिया पर शोक संदेशों की बाढ़ आ गई है। यह वास्तव में परिवार के लिए एक कठिन समय है।
दीपेश ने साल 2019 में शादी की थी और उनका एक अठारह महीने का बेटा है। अभिनेता का निधन सभी के लिए एक बड़े सदमे के रूप में सामने आया है। दीपक के निधन के बाद उनके घर के बाहर टीवी सेलेब्स का जमावड़ा दिखाई दिया। अभिनेता को अंतिम विदाई देने के लिए रोहिताश्व गौर, आसिफ शेख, अनूप उपाध्याय और अन्य सेलेब्स पहुंचे थे। मुंबई में भी उनका अंतिम संस्कार किया गया।
बता दें, ‘भाभी जी घर पर है’ की टीम ने दीपेश भान के निधन के बाद एक बयान जारी किया था। इसमें कहा था, ‘हमारे प्यारे दीपेश भान के आकस्मिक निधन से गहरा दुख और सदमा लगा। भाबीजी घर पर हैं में सबसे समर्पित अभिनेताओं में से एक और हमारे परिवार की तरह। वह सभी को बहुत याद आएंगे। उनके परिवार के प्रति हमारी हार्दिक संवेदना। उनकी आत्मा को शाश्वत शांति मिले।’