मुंबई: बॉलीवुड में जब भी एक्शन की बात आती है तो सबसे पहले अक्षय कुमार (Akshay Kumar ) का नाम टॉप पर आता है। अभिनेता ने अपने खतरनाक स्टंट से दर्शकों के कई बार हैरान किया है। यंग सितारों की बात करें तो, टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) भी इस लिस्ट में शामिल है। जिन्होंने सिल्वर स्क्रीन पर अपने स्टंट और एक्शके जरिए फैंस से खूब वाहवाही लूटी हैं। वैसे यह पिछली बार ही कंफर्म हुआ था कि अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी बहुत जल्द एक्शन फिल्म’ बड़े मियां छोटे मियां’ (BadeMiyan ChoteMiyan) में अहम किरदार में दिखाई देंगे। इस आधिकारिक ऐलान के बाद अब मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा किया है।
अभिनेता अक्षय कुमार ने ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का टीजर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘जिस साल आपने इस दुनिया में डेब्यू किया, मैंने फिल्मों में डेब्यू किया। फिर भी मुकाबला करोगे छोटे मियां? चल फिर हो जाए फुल-ऑन एक्शन!’
वहीं टाइगर श्रॉफ ने फिल्म के टीजर को पोस्ट करते हुए लिखा- ‘डबल एक्शन, डबल धमाका !! आप सभी के सामने पेश करने के लिए बहुत उत्साहित हूं… अब तक का सबसे बड़ा एक्शन एंटरटेनर #BadeMiyanChoteMiyan…’
टीजर रिलीज के बाद ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के मेकर्स ने कंफर्म किया कि यह फिल्म अलगे साल क्रिसमस पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मिली जानकारी के अनुसार, इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर द्वारा किया जा रहा है। यह पहली बार होगा जब अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे।