मुंबई: ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ (Bade Achhe Lagte Hain 2) पॉपुलर टीवी शो में अहम किरदार में नजर आने वाले अभिनेता नकुल मेहता (Nakuul Mehta) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि सटीक कारण का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन रिपोर्ट्स में कहा गया है कि उनकी एक छोटी सी सर्जरी हुई है। जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि उनकी एक छोटी सी सर्जरी हुई है। इंस्टेंट बॉलीवुड के एक इंस्टाग्राम पोस्ट से पता चलता है कि नकुल फिलहाल अपने मौजूदा प्रोजेक्ट ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ की शूटिंग से ब्रेक पर हैं।
रिपोर्टों के अनुसार, @nakuulmehta को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी तबीयत ठीक नहीं थी और यहां तक कि उनकी एक छोटी सी सर्जरी भी करनी पड़ी थी। वह कथित तौर पर इस परीक्षा के बाद आराम कर रहे हैं और उन्होंने अपने धारावाहिक की शूटिंग पर विराम लगा दिया है।’
नकुल मेहता इस समय ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ में अभिनेत्री दिशा परमार (Disha Parmar) के अपोजिट राम कपूर की भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले उन्होंने ‘इश्कबाज़’ और ‘प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यार’ जैसे अन्य टीवी धारावाहिकों में भी अभिनय किया है। नकुल ने आई डोंट वॉच टीवी और नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड सहित वेब सीरीज में भी काम किया है। अभिनय के अलावा, उन्होंने इंडियाज गॉट टैलेंट के छठे सीजन को भी होस्ट किया।