बी प्राक को जान से मारने की धमकी (सोर्स-सोशल मीडिया)
B Praak Threat: पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर गायक बी प्राक को एक गंभीर धमकी का सामना करना पड़ रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ी ओर से भारी भरकम फिरौती की धमकी दी गई है। धमकी सीधे बी प्राक को नहीं, बल्कि उनके करीबी सहयोगी और पंजाबी सिंगर दिलनूर के जरिए दी गई, जिससे मामला और गंभीर रूप ले चुका है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है।
दिलनूर की शिकायत के अनुसार, 5 जनवरी को उन्हें विदेश के नंबर से दो कॉल आए, जिन्हें उन्होंने रिसीव नहीं किया। अगले दिन यानी 6 जनवरी को फिर से वही नंबर कॉल किया। इस बार दिलनूर ने कॉल उठाया, लेकिन बातचीत संदिग्ध लगने पर उन्होंने फोन काट दिया। इसके कुछ ही देर बाद दिलनूर को वॉयस मैसेज भेजा गया, जिसमें खुले तौर पर बी प्राक से 10 करोड़ रुपये की मांग की गई और चेतावनी दी गई कि अगर किसी भी व्यक्ति से संपर्क किया गया या इसे फर्जी कॉल समझा गया, तो गंभीर अंजाम भुगतने पड़ सकते हैं।
धमकी भरे ऑडियो में कॉलर ने खुद को आरजू बिश्नोई बताया और दावा किया कि वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है। कॉलर ने कहा कि यह कॉल विदेश से की जा रही है और बी प्राक को एक हफ्ते में फिरौती चुकानी होगी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच तेज कर दी है। शुरुआती तौर पर कॉल डिटेल्स, वॉयस रिकॉर्डिंग और विदेशी नंबर की लोकेशन ट्रेस की जा रही है। फिलहाल पंजाब पुलिस ने मामले पर आधिकारिक रूप से ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है।
बी प्राक, जिनका असली नाम प्रतीक बच्चन है, भारतीय संगीत जगत का बड़ा नाम हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत म्यूजिक प्रोड्यूसर के तौर पर की थी। ‘मन भरया’ से बतौर सिंगर उन्हें जबरदस्त पहचान मिली। इसके बाद उन्होंने ‘तेरी मिट्टी’, ‘फिलहाल’, ‘फिलहाल 2 मोहब्बत’, ‘रांझा’, ‘केसरी’, ‘गुड न्यूज’, और ‘शेरशाह’ जैसी फिल्मों में गाने दिए, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा।
इस धमकी के बाद न सिर्फ बी प्राक बल्कि पूरे पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। पिछले वर्षों में कई कलाकारों को धमकियों का सामना करना पड़ा है, जिससे पुलिस और प्रशासन के लिए यह चुनौती और भी गंभीर हो गई है। अधिकारियों ने कहा कि कलाकारों की सुरक्षा और मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए विशेष कदम उठाए जा रहे हैं।