आयुष्मान खुराना (सौजन्य : सोशल मीडिया )
मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार आयुष्मान खुराना विमेंस प्रीमियर लीग 2025 के ओपनिंग सेरेमनी में अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। 14 फरवरी को होने वाले इस भव्य इवेंट में आयुष्मान ही एकमात्र सेलेब्रिटी होंगे जो परफॉर्म करेंगे। WPL की शुरुआत डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच मुकाबले से होगी, जो शुक्रवार यानी 14 फरवरी को खेला जाएगा।
एक सूत्र के मुताबिक, दुनियाभर के दर्शक और वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में मौजूद फैंस आयुष्मान खुराना की शानदार परफॉर्मेंस का गवाह बनने के लिए तैयार हैं। आयुष्मान का खास सॉन्ग-एंड-डांस एक्ट उद्घाटन समारोह के मूड को सेट कर देगा और दर्शकों को WPL के लिए पूरी तरह उत्साहित कर देगा। यह टूर्नामेंट क्रिकेट की दुनिया में एक बड़ी सनसनी बन चुका है।
आयुष्मान खुराना, सूरज बड़जात्या की फिल्म में दिखाई देने वाले हैं। फिल्म में आयुष्मान खुराना प्रेम के किरदार में नजर आएंगे। सूरज बड़जात्या की फिल्म 2026 में रिलीज होगी। फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं किया गया है। 2025 में यह फिल्म फ्लोर पर जाने वाली है। मतलब अप्रैल या मई में इस फिल्म की शूटिंग की शुरुआत होगी। सूरज बड़जात्या ने बेहतरीन पारंपरिक फिल्मों का निर्माण किया है।
ये भी पढ़ें- रश्मि देसाई ने पहली शादी में झेली हिंसा, अब दूसरी शादी का बना रही हैं प्लान
सूरज बड़जात्या की फिल्म के अलावा आयुष्मान खुराना के हाथ में ‘थामा’ में है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी दिखाई देंगी। ‘मुंज्या’ फेम निर्देशक आदित्य सरपोतदार इस फिल्म का निर्देशन करने के लिए आए हैं। दिनेश विजान अमर कौशिक के साथ ‘थामा’ का निर्माण करेंगे। वहीं, एक और फिल्म में आयुष्मान सारा अली खान के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए भी नजर आएंगे।
आयुष्मान खुराना ने हाल ही में 22वें अनफॉरगेटेबल गाला में ‘फ्यूचर लीडर फॉर वन एशिया’ का अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया। यह अवॉर्ड उन्हें कॅरॅक्टर मीडिया और गोल्डन टीवी द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम में दिया गया। खास बात यह है कि इस साल यह पुरस्कार जीतने वाले आयुष्मान पहले भारतीय हैं। अनफॉरगेटेबल गाला एशियाई और प्रशांत द्वीप समूह के सेलिब्रिटी, इन्फ्लुएंसर और कलात्मक नेताओं को सम्मानित करता है, जिन्होंने कला, मनोरंजन और संस्कृति में योगदान दिया है।