Photo - Instagram
मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर (Actor) फरदीन खान (Fardeen Khan) आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 8 मार्च 1974 को मुंबई (Mumbai) में हुआ था। वह एक्टर, निर्देशक और फिल्म निर्माता फिरोज खान (Feroz Khan) के बेटे हैं। फरदीन खान ने अपनी स्कूली पढ़ाई मुंबई के जमना बाई नारसी स्कूल से पूरी की है। उन्होंने अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ मैसाचुसेट्स से बिजनेस मैनेजमेंट में ग्रैजुएशन किया है। फरदीन खान ने 1998 में रिलीज हुई रोमांटिक फिल्म ‘प्रेम अगन’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत किया था। इस फिल्म में अपनी प्रमुख भूमिका के लिए उन्हें फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ डेब्यू पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
जिसके बाद वो फिल्म ‘जंगल’, ‘लव के लिए कुछ भी करेगा’, ‘ओम जय जगदीश’, ‘भूत’, ‘जानशीन’, ‘नो एंट्री’, ‘हे बेबी’, ‘लाइफ पार्टनर’, ‘ऑल द बेस्ट: फन बिगिंस’, ‘प्यार तूने क्या किया’, ‘देव’, ‘फिदा’ और ‘एक खिलाड़ी एक हसीना’ जैसी फिल्मों में अपनी प्रमुख भूमिका निभा चुके हैं। फरदीन खान साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म ‘दूल्हा मिल गया’ में आखिरी बार नजर आए थे। जिसके बाद वो पर्दे काफी लंबे समय से दूर हैं। एक्टर को 5 मई, 2001 को सुबह 3 बजे नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग खरीदते हुए रंगे हाथों पकड़ा था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक NCB की पूछताछ के दौरान फरदीन खान ने यह कबूला था कि वह ड्रग्स लेते थे जिसकी वजह उन्होंने फिल्मों की शूटिंग के दौरान फ्रेश दिखना बताया था। क्योंकि उन्हें सोने में देरी हो जाती थी। कभी-कभी उनकी नींद भी पूरी नहीं होती थी। जिसके बाद हॉस्पिटल में उन्हें डि-एडिक्शन का कोर्स करवाकर उन्हे छोड़ दिया गया था।
एक्टर ने 14 दिसंबर, 2005 को एक्ट्रेस मुमताज की बेटी नताशा माधवानी के साथ शादी के बंधन में बंध गए थे। दोनों ने सालों तक एक-दूसरे को डेट किया था। कपल की एक बेटी दियानी और एक बेटा अजरसी है। फरदीन खान जल्द ही संजय गुप्ता के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म ‘विस्फोट’ में नजर आएंगे। कूकी गुलाटी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में फरदीन खान के साथ रितेश देशमुख और क्रिस्टल डिसूजा भी दिखाई देंगे।